जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुमकुम भाग्य में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के शुरुआत में जहां इन दिनों अभि कियारा के उसकी बेटी होने के दस्तावेज खोजने के लिए प्रज्ञा और किंग के घर पर पंहुचा हुआ है.वहीं लेटेस्ट एपिसोड में प्रज्ञा किंग के साथ उसके घर के दरवाजे पर दिखाई देते हैं. तभी प्रज्ञा घर की चाबी पड़ी मिलती है जिसके बाद प्रज्ञा दरवाजा खोल देती है. प्रज्ञा को देख अभि तुरंत छुप जाता है. किंग और प्रज्ञा घर के अंदर चले जाते हैं. प्रज्ञा तरुण और किंग के साथ बातें करने लगती है.दूसरी तरफ अभि देखता है कि किंग और प्रज्ञा आपस में बात कर रहे हैं और कियारा उसे डैड बुलाती है.
कियारा द्वारा किंग को डैडी बुलाये जाने पर अभि को किंग से जलन होने लगती है. वहीं उसे प्रज्ञा पर भी गुस्सा आता है उसे लगता है कि अब प्रज्ञा किंग से प्यार करने लगी है. अभि पुरानी यादों में खो जाता है और प्रज्ञा के उस वादे की उसे याद आती जो प्रज्ञा ने उससे किया था.
वहीं दूसरी तरफ तनु अभि की वजह से परेशान होने लगती है और उसे फोन करती है. लेकिन अभि उसका फोन नहीं उठाता जिससे तनु को गुस्सा आ जाता है. इसी बीच अभि प्रज्ञा और किंग को कियारा के कमरे में जाते हुए देखता है अभि फिर से परेशान होने लगता है.
दूसरी तरफ अभि के घर पर दिशा और पूरब को छिपकर आलिया देख रही होती है. पूरब दिशा के बीच एक रोमांटिक सीन दिखाई देता है जब वो उसे गले लगाता है और उसकी लाइफ में आने के लिए शुक्रिया बोलता है.
ये सब देख आलिया दिशा को जान से मारने का फैसला करती है. आलिया पूरब को अब वापस अपने जीवन में पाने की मुहीम में लगने का फैसला लेती है. दूसरी तरफ अभि देखता है कि किंग और प्रज्ञा अलग अलग कमरे में सोते हैं जिसके बाद उसका शक दूर हो जाता है और उसे खुद पर पछतावा होता है कि उसने प्रज्ञा को गलत समझा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.