जी टीवी के सबसे लम्बे चले आ रहे शो 'कुमकुम भाग्य' में आने वाले लम्बे लीप के बारे में तो हमने आपको पहले ही अपडेट कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में लगभग 25 साल का लीप आने वाला है जिसके बाद शो में कई नए किरदारों की एंट्री होने वाली है. वहीं लीप के बाद पूरब का किरदार निभा रहे विन राणा शो को अलविदा कह देंगे जिसके बाद पूरब के किरदार को खत्म कर दिया जाएगा.
बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक लीप से पहले सीरियल में अभिषेक मेहरा और प्रज्ञा आखिरकार शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बाद शो में तीन महीने का लीप दिखाया जाएगा. आगे की कहानी में प्रज्ञा को प्रेग्नेंट दिखाया जाएगा. जिसके बाद प्रज्ञा जुड़वा बच्चों को जन्म देगी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रज्ञा के मां बनने के तुरंत बाद शो में दूसरा लीप आएगा जो कि 20 साल का होगा. इस लीप के बाद कहानी में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. यहां अगर बात की जाए कास्ट की तो मेकर्स ने नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है. अभी कास्टिंग टीम प्रज्ञा की बेटी कियारा के रोल पर काम कर रही है.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है