live
S M L

Kumkum Bhagya Spoiler : Leap के बाद अभि से हो जाएगी प्रज्ञा की शादी, जुड़वां बच्चों को देगी जन्म

खबर के मुताबिक लीप से पहले सीरियल में अभिषेक मेहरा और प्रज्ञा आखिरकार शादी के बंधन में बंध जाएंगे

Updated On: Feb 14, 2019 07:15 PM IST

Rajni Ashish

0
Kumkum Bhagya Spoiler : Leap के बाद अभि से हो जाएगी प्रज्ञा की शादी, जुड़वां बच्चों को देगी जन्म

जी टीवी के सबसे लम्बे चले आ रहे शो 'कुमकुम भाग्य' में आने वाले लम्बे लीप के बारे में तो हमने आपको पहले ही अपडेट कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में लगभग 25 साल का लीप आने वाला है जिसके बाद शो में कई नए किरदारों की एंट्री होने वाली है. वहीं लीप के बाद पूरब का किरदार निभा रहे विन राणा शो को अलविदा कह देंगे जिसके बाद पूरब के किरदार को खत्म कर दिया जाएगा.

बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक लीप से पहले सीरियल में अभिषेक मेहरा और प्रज्ञा आखिरकार शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बाद शो में तीन महीने का लीप दिखाया जाएगा. आगे की कहानी में प्रज्ञा को प्रेग्नेंट दिखाया जाएगा. जिसके बाद प्रज्ञा जुड़वा बच्चों को जन्म देगी. रिपोर्ट के मुताबिक प्रज्ञा के मां बनने के तुरंत बाद शो में दूसरा लीप आएगा जो कि 20 साल का होगा. इस लीप के बाद कहानी में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. यहां अगर बात की जाए कास्ट की तो मेकर्स ने नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है. अभी कास्टिंग टीम प्रज्ञा की बेटी कियारा के रोल पर काम कर रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Kumkum Bhagya Güncel Bölümler (@kumkumbhagyaguncel.bolumler) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi