जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में इन दिनों तरुण और नेहा की सगाई वाला ट्रैक चल रहा है. कुमकुम भाग्य के एपिसोड नंबर 1219 की शुरुआत होती है सीन से जहां अभी, किंग, दासी और अभी एक साथ खड़े हुए नजर आते हैं. इस दौरान अभी किंग से कहता है कि कम से कम दासी को तो मेरी साइड तो लेने दो, इन्हें भी चुरा लोगे क्या. इस पर किंग कहता है कि वैसे तो मैं चुराता तो नहीं हूं, मैं अपना लेता हूं, अगर तुम्हें कोई चीज पसंद हो तो तुम उसे मत छोड़ो, मैं उसे अपना नहीं पाऊंगा. इसके बाद प्रज्ञा दासी को लेकर वहां से चली जाती है. फिर किंग और अभी में प्रज्ञा के बारे में बातचीत शुरू होती है. अभी प्रज्ञा की तारीफ करता है. वहीं वो कुछ ऐसा बोल जाता है जिससे किंग कंफ्यूज हो जाता है. वहीं इसके बाद आलिया और किंग का एक बार फिर आमना सामना होता है. दोनों के बीच नोक-झोंक होने लगती है जिसके बाद किंग उसे प्रज्ञा के पास लेकर जाता है ताकि वो आलिया को उसकी तारीफ कर उसके बारे में बता सके. जब प्रज्ञा आलिया के सामने किंग की तारीफ करता है तो अभी को जलन होती है और वो बीच में आकर कहता है कि 'कुछ ज्यादा ही तारीफ नहीं हो रही है' इसके बाद दासी कहती है कि करने दो बात बन जाएगी. फिर बातों बातों में कनफ्यूजन क्रिएट हो जाता है और आखिर में ये खुलासा होता है कि डांस करते वक्त गलती से किंग का पैर आलिया के पैर के ऊपर चला गया था. वहीं सब डांस करने लगते हैं. इस बीच अभी और प्रज्ञा एक दूसरे को देखने लगते हैं जिसे तनु भी देख लेती है. वहीं नेहा की मां मिताली जो पहले ही तरुण और नेहा की शादी के खिलाफ है वो सगाई की अंगूठी गायब कर देती है. तो दूसरी तरफ नेहा अपनी मां की नाराजगी से परेशां दिखाई देती है. नेहा को प्रज्ञा समझाने की कोशिश करती है. इस बीच मिताली सगाई की अंगूठी अपने कमरे के लाकर में छुपाकर रखने जाती है तभी वहां दिशा आ जाती है और उसे अपने साथ पार्टी में चलने के लिए मानती है. वहीं किंग स्टेज पर जाकर सगाई के फंक्शन को शुरू करने का एलान करता है. इस बीच प्रज्ञा और अभी आंखों ही आंखों में एक दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं. अब देखना होगा कि क्या नेहा और तरुण की सगाई होती भी या नहीं?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.