जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुमकुम भाग्य में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जहां एक तरफ अभि कियारा के उसकी बेटी होने के दस्तावेज खोजने में लगा है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में किंग और प्रज्ञा आपस में बातचीत कर रहे होते हैं तभी किंग प्रज्ञा से कहता है कि अगर वह कियारा का असली पिता होता तो क्या एक अच्छा पिता होता? प्रज्ञा को ये सवाल थोड़ा अजीब लगता है. इस पर किंग उसे बहलाने के लिए कह देता है कि ये सवाल बस ऐसे ही पूछ रहा था. प्रज्ञा फिर किंग से मजाक में कहती है कि अगर वो कियारा के असली पिता होते तो वो उसे बिगाड़ देते. इस पर किंग कहता है कि कियारा को बैलेंस्ड पेरेंट्स मिले हैं.
दूसरी तरफ अभि के घर पर दिशा का बेटा सनी उससे कहता है कि पूरब से फैंसी ड्रेस कम्पटीशन के लिए ड्रेस लेकर दे दे. इससे दिशा को एक आइडिया मिलता है. वो तुरंत अभि और पूरब के पास जाती है.दिशा अभि और पूरब को बताती है कि वो और पूरब इंडियन एंबेसी के लखप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह बनकर किंग के पास जाएंगे और उससे सारे डिटेल्स हासिल करेंगे. ताकि कियारा से रिलेटेड दस्तावेज हासिल किये जा सकें. अभि भी दिशा के प्लान में शामिल हो जाता है और पूरब से कहता है कि इस दौरान वह अपना फोन ऑन रखे ताकि वह हर बातचीत को सुन सके.
प्रज्ञा कियारा को स्कूल छोड़ने के लिए ले जाती है. दिशा और पूरब इतने में भेष बदलकर किंग के पास जाते हैं और उससे डॉक्युमेंट्स मांगते हैं. वह उन्हें बताते हैं कि उन्हें खबर मिली है कि वो इंडिया में ओवरस्टे कर रहे हैं. किंग इस बात से हैरान रह जाता है.
दूसरी तरफ अभि फोन पर पूरब को बताता है कि वह किंग को बताए कि भारत में रूल्स अलग हैं. किंग इसे मानने से इनकार कर देता है और कहता है कि उसे हर देश के एंबेसी के रूल्स के बारे में पता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.