बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनॉन की चोटी बहन नुपुर सैनॉन बीती रात दिनेश विजान की बर्थ डे पार्टी में अपने क्लोज फ्रेंड जान खान के साथ शामिल हुईं. लेकिन जब वो इस पार्टी में शामिल होने जा रही थीं तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी लोग नुपुर को संभालने लगे.
पत्थर के ऊफर गिर पड़ीं नुपुर
बीती रात ही दिनेस विजान की जन्मदिन की पार्टी रखी गई थी जिसमें कृति सैनॉन की छोटी बहन नुपुर सैनॉन भी अपने नजदीकी दोस्त जान खान के साथ वहां शिरकत करने पहुंचीं. नपुर ने मैरून टॉप और नी लेंग्थ स्लिट स्कर्ट पहन रखी थी जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. लेकिन जैसे ही नुपुर पार्टी में एंट्री करने के लिए आगे बढ़ने लगीं तभी अचानक उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और एक पत्थर के ऊपर गिर पड़ीं. हालांकि, नुपुर को चोट नहीं लगी. उनके दोस्त जान खान ने उन्हें पूरी तरहसे गिरने से बचा लिया.
कई लोग हुए पार्टी में शामिल
अगर इस पार्टी की बात करें तो इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे जैसे रिया चक्रवर्ती, नोरा फतेही, अथिया शेट्टी, कृति खरबंदा, यामी गौतम और उनकी बहन सुरीली गौतम भी पार्टी में मौजूद रहीं. फिलहाल दिनेश विजान अपनी अगली फिल्म ‘लुका छिपी’ की तैयारी में जुटे हुए हैं.
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा कि वो अपनी तस्वीर या पार्टी के निशान का किसी को भी प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे
पुलिस ने करोल बाग स्थित अर्पित होटल में आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदार मालिक राकेश गोयल को कतर से भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया
साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी साउथ में याशिका के नाम से मशहूर थीं
Pulwama Attack शनिवार को खेला गया मुकाबला चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया
बिना इंजन दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन की अगले दो सप्ताह के लिए सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं