फिल्म 'बरेली की बर्फी' की बिट्टी यू तो छोटे से शहर से तालुख रखती हैं, लेकिन वह काफी बोल्ड हैं और बड़े-बड़े सपने संजोना बखूबी जानती हैं. फिल्म की बिट्टी की भूमिका में कृति सनॉन हैं. कृति कहती हैं, 'धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है और इसे टाल देना चाहिए.
मैं धूम्रपान नहीं करती, लेकिन हम जो मुद्दा यहां साबित करना चाहते हैं वह यह है कि जो लड़कियां धूम्रपान करती हैं और अपने शरीर पर टैटू या दूसरी तरह की कला की शौकीन हैं, वो चरित्र रहित नहीं होतीं. हमारे समाज में 'अच्छी लड़कियों' के प्रति सांचा काफी छोटा है. उस सांचे को व्यापक रूप से बढ़ा देना चाहिए या फिर उसे बदलने की आवश्यकता है."
उन्होंने कहा, "जब कोई लड़का मुंहफट होता है या धूम्रपान करता है, तो वह चरित्र रहित नहीं माना जाता है, लेकिन आप लड़कियों को बहुत तेजी से आंक लेते हैं. ऐसा छोटे शहरों में अधिक देखा जाता है. विवाह में भी, केवल लड़की से ही सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. मैं वास्तव में इन सब में बदलाव लाना चाहती हूं.'
'बरेली की बर्फी' में पहली बार कृति सनॉन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव एक साथ नजर आएंगे. जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियो द्वारा निर्मित 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को रिलीज होगी.
कास्टिंग काउच लड़कियों के कन्सेंट से होता है, कहकर उन्होंने रेप जैसी स्थिति को नॉर्मलाइज करने की कोशिश की है
अमूमन होता यह है कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को टास्क दिया जाता है लेकिन इस स्कूल ने छात्रों की बजाय उनके माता पिता को टास्क दिया है
बताया जाता कि इस दिन गंगा स्नान करने से जन्मों के पाप से मुक्ति पाई जा सकती है
ग्रेटर नोएडा में एक 11वीं क्लास की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है
ओबामा प्रशासन के 2015 के इस फैसले से अब तक 71, 000 एच-1 बी वीजा धारकों की पत्नियों को फायदा हुआ, जिसमें 90 प्रतिशत भारतीय हैं