बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक और निडर अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनके निर्भीक अंदाज की वजह से बॉलीवुड के लोग उनसे पंगा लेने डरते हैं. करण जोहर से उनकी अदावत तो जगजाहिर है. लेकिन क्या आपको पता है कि जब करण जोहर के टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में पहुंचे तो करण से ज्यादा उनके पार्टनर और पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी कंगना से डर गए. अब आप सोच रहे हैं कि खतरों से खेलने वाले रोहित शेट्टी भला कंगना से क्यों डर गए?
रोहित शेट्टी क्यों डरे कंगना से ?
दरअसल स्टार प्लस के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के सेट पर कंगना रनौत गेस्ट बनकर पहंची थीं जहां रोहित शेट्टी ने खुद खुलासा किया कि वह कंगना से पंगा लेने से डरते हैं. हुआ यूं कि शो के दौरान ही करण जौहर ने कंगना और रोहित से एक सीन को करने की गुजारिश कर दी. रोहित को फिल्म दीवार का मशूहर डायलॉग बोलना था कि, आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है, क्या क्या है तुम्हारे पास? जिसके बाद कंगना उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए छूती है तो रोहित कहते हैं कि, ना भाई ना इससे पंगा कौन लेगा? इस एक्ट पर सभी लोग हंसने लगे. वहीं रोहित ने आगे जब जब कंगना से पूछा कि करण शो में अपने मेहमानों को क्या पिलाते हैं? तो कंगना ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जहर पिलाता है, मुझसे पूछो'.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की