live
S M L

Koffee With Karan Season 6: क्रिकेटर केएल राहुल हैं इस बॉलीवुड हसीना के दीवाने,पढ़ें

शो के दौरान करण इन दोनों क्रिकेटर्स को एमएस धोनी और विराट कोहली में से एक को चुनने के लिए कहते नजर आते हैं. जहां राहुल कहते हैं कि ''अभी हम दोनों ही नए हैं टीम में आप हमारे साथ ऐसा सवाल मत करिए.. '

Updated On: Jan 06, 2019 06:01 PM IST

Ankur Tripathi

0
Koffee With Karan Season 6: क्रिकेटर केएल राहुल हैं इस बॉलीवुड हसीना के दीवाने,पढ़ें

क्रिकेट प्लेयर हमेशा से बॉलीवुड हसीनाओं के बहुत बड़े फैन रहे हैं. हाल ही में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 6' में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पहुंचे थे. जिसका एक ट्रेलर रिलीज किया गया है. जहां ये दोनों खिलाड़ी बॉलीवुड की हसीनाओं से जुड़े अपने क्रश का जिक्र करते नजर आए हैं. जहां केएल राहुल ने अपने क्रश का भी खुलासा किया है.

इस एपिसोड में इन दोनों क्रिकेटरों ने अपने जीवन से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. शो के दौरान करण जौहर राहुल से सिलेब्रिटी क्रश के बारे में पूछा तो उन्होंने मलाइका अरोड़ा का नाम लिया है. अपनी इस बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल ने यह भी कहा कि उनका क्रश मलाइका पर उस वक़्त खत्म हो गया जब उन्हें पता लगा कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वाकई ये बहुत ही कमाल की बात है कि 45 की उम्र में भी मलाइका युवाओं के दिलों पर राज करती हैं.

[ यह भी पढ़ें : Snapped: बेटी इरा के साथ कैफे की ओपनिंग पर पहुंचे आमिर खान, देखिए खास तस्वीरें ]

वहीं इस खास प्रोमो में करण इन दोनों क्रिकेटर्स को एमएस धोनी और विराट कोहली में से एक को चुनने के लिए कहते नजर आते हैं. जहां राहुल कहते हैं कि ''अभी हम दोनों ही नए हैं टीम में आप हमारे साथ ऐसा सवाल मत करिए.. ''आज इस शो का प्रसारण किया जाएगा जहां ये दोनों खिलाड़ी की जोड़ी जमकर अपने राज खोलते नजर आएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi