सब टीवी के शो 'पार्टनर्स' में आजकल दिखाई दे रही मशहूर टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. किश्वर की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग भी है. अपने फैंस के लिए किश्वर अक्सर अपनी पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं. अब किश्वर ने अपनी एक हॉट बिकिनी वाली तस्वीर पोस्ट कर साल 2018 का वेलकम किया है. अपने दोस्तों के साथ श्रीलंका में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गई किश्वर ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी वाली तस्वीर शेयर की है जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस पिक्चर में किश्वर व्हाइट बिकिनी पहने बीच पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि किश्वर के साथ उनके दोस्त और पति सुयश राय भी छुट्टी मनाने श्रीलंका गए हुए थे. किश्वर और सुयश की ये पिक्चर भी आप देख सकते हैं.
वैसे आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय हार्डकोर रोमांटिक पर्सन हैं, जिसका सबूत उनके सोशल मीडिया पोस्ट से अक्सर मिलता रहता है. ये दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने में जरा भी संकोच नहीं करते. कुछ वक्त पहले किश्वर और सुयश ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसमें सुयश और किश्वर लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सागर किनारे सनसेट के दौरान ली गयी ये पिक्चर सुयश और किश्वर के परफेक्ट रिलेशनशिप कि कहानी बयां कर रही है. आप भी देखिए इन दोनों के क्यूट रोमांस कि ये तस्वीर-
स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'महासचिव ने दोनों पक्षों से ज्यादा संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं