live
S M L

OMG : मौका मिले तो स्वरा भास्कर के 'मास्टरबेशन सीन' को फिर से निभाना चाहती है ये पॉपुलर एक्ट्रेस

'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन सीन को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. अब स्वरा के इस बोल्ड सीन के सपोर्ट में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट सामने आई हैं

Updated On: Jun 20, 2018 01:58 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG : मौका मिले तो स्वरा भास्कर के 'मास्टरबेशन सीन' को फिर से निभाना चाहती है ये पॉपुलर एक्ट्रेस

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन सीन को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. अब स्वरा के इस बोल्ड सीन के सपोर्ट में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट सामने आई हैं. किश्वर ने ना सिर्फ स्वरा की जमकर तारीफ की है बल्कि उनकी हिम्मत की तारीफ भी की है.

स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में किश्वर ने कहा, ''स्वरा ने वो(मास्टरबेशन) सीन बहुत बेहतरीन तरह से स्क्रीन पर निभाया है. मुझे नहीं लगता जिस तरह से स्वरा ने ये सीन किया है मैं कभी कर पाती. उन्हें मेरा सलाम है. सीन जरा भी वल्गर नहीं लगा. वह एक फनी सीन था.''

किश्वर ने आगे ये भी कहा कि अगर उन्हें इस तरह का कोई सीन ऑफर होता है तो वे जरूर करना चाहेंगी. किश्वर कहती हैं, ''अगर मुझे ऐसा सीन ऑफर होता है तो शायद ये करने की हिम्मत मुझे भी मिल जाए. अगर स्क्रिप्ट की जरूरत होगी तो मैं ये मौका नहीं खोना चाहू्ंगी.''

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi