live
S M L

Viral Pictures: किम शर्मा को किस करते नजर आए हर्षवर्धन राणे, तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, यहां देखिए

मोहब्बतें’ फेम किम शर्मा इन दिनों प्यार में पींगें भर रही हैं. कुछ दिनों पहले किम, अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ स्पॉट की गई थीं और अब एक बार फिर से वो उनके साथ देखी दी हैं.

Updated On: Jan 25, 2019 09:44 PM IST

Ankur Tripathi

0
Viral Pictures: किम शर्मा को किस करते नजर आए हर्षवर्धन राणे, तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, यहां देखिए

मोहब्बतें’ फेम किम शर्मा इन दिनों प्यार में पींगें भर रही हैं. कुछ दिनों पहले किम, अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ स्पॉट की गई थीं और अब एक बार फिर से वो उनके साथ देखी दी हैं. दोनों को लेकर काफी दिनों से मीडिया में खबरें चल रही हैं. हाल ही में इस जोड़ी ने अपनी कुछ खास तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है देखिए तस्वीरें.

View this post on Instagram

The realife couple #harshvardhanrane #harsh #inder #saru #kimsharma #mawrellous #mawra #mawrahocane

A post shared by HARSHU RANE'S16 (@harshus4) on

हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा इन दिनों प्यार के सागर में गोते लगा रहे हैं. दोनों कई दफा मुंबई की कई जगहों पर स्पॉट किए जा रहे हैं. इस तस्वीर में ये जोड़ी किसी होटल के रूफ टॉप पर लंच करने पहुंची है. जहां इस खास तस्वीर में ये जोड़ी एक दूसरे को देखते हुए नजर आ रही है. वाकई इस खूबसूरत तस्वीर में ये दोनों कमाल के लग रहे हैं.

View this post on Instagram

#kimsharma and #harshvardanrane indulging in some major #pda

A post shared by HB Entertainment (@hungryboo_entertainment) on

[ यह भी पढ़ें: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का गाना ‘सज के संवर के’ हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल ]

वहीं इस जोड़ी के एक और तस्वीर सामने आई है. जिसमें हर्षवर्धन और किम को किस करते नजर आरहे हैं. वाकई इस जोड़ी का प्यार दिन ब दिन परवान चढ़ता जा रहा है. किम शर्मा तो ‘मोहब्बतें’ के बाद कुछ ही प्रोजेक्ट्स में नजर आईं, उसके बाद लगता है उन्होंने बॉलीवुड से नाता ही तोड़ लिया. वहीं, हर्षवर्धन ने ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद अभी हाल ही में उन्हें जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में भी देखा गया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi