आजकल स्टार कॉमेडियन कीकू को जब भी मौका मिल रहा है वह राम रहीम पर चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कीकू ने उनकी अपकमिंग फिल्म '2016 द एंड' के गाने लॉन्च के मौके पर राम रहीम पर चुटकी लेते हुए दिखाई दिए. उन्होंने इस फिल्म के अपने को-स्टार दिवेन्दु शर्मा के साथ मिल कर राम रहीम पर मजाकिया अंदाज से खूब वार किया.
राम रहीम पर कीकू ने ली चुटकी
कीकू की फिल्म के इस इवेंट की शुरुआत एक छोटे से मजाक के साथ हुई. कीकू ने अपने को-स्टार दिव्येंदु शर्मा का परिचय यह कहकर कराया कि इससे पहले ये टॉयलेट में दिखे थे. वो फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की बात कर रहे थे. दिव्येन्दु ने इसके जवाब में कहा, 'हां और आप जेल में थे'. जेल से दिव्येन्दु का मतलब कीकू के राम रहीम पर मजाक उड़ाने के बाद जेल में जाने से था. कीकू ने तब मजाकिया लहजे में कहा, 'मैं एक दिन के लिए जेल गया था और अब सर 20 साल के लिए चले गए हैं' दिव्येन्दु ने इस पर सवाल किया, 'तो आप कहना क्या चाहते हैं?' इस पर कीकू ने कहा, 'नहीं, नहीं मैं इसके लिए कोई क्रेडिट नहीं ले रहा हूं.'
जैसी करनी वैसी भरनी : कीकू
जब मीडिया ने कीकू से राम रहीम की सजा पर कॉमेन्ट करने को कहा तो कीकू ने कहा,'चीजें कोर्ट में प्रूफ हो चुकी हैं और अब हम सब जानते हैं, बाबा ने क्या किया है ? न्याय हुआ और ये होना ही था. यह उनके कर्म हैं लेकिन जो भी हिंसा हुई वह दुखद है'
कीकू ने पंचकूला में हुई हिंसा पर दुख जताया. कपिल शर्मा के शो से ब्रेक लेने के बाद अब कीकू सब टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'पार्टनर' में नजर आएंगे. इसमें वो जॉनी लीवर के साथ काम करेंगे. इस बारे में कीकू ने कहा कि कपिल की हेल्थ की वजह से ये शो कुछ समय के लिए बंद हुआ है
राम रहीम की वजह से गए थे जेल
कीकू शारदा को पिछले साल डेरा सच्चा सौदा के भक्तों की भावनाओं को आहत करने के कारण हिरासत में लिया गया था. कीकू ने राम रहीम की फिल्म 'एमएसजी-2' के एक सीन पर कॉमिडी ऐक्ट पेश किया था, जिस पर राम रहीम के समर्थक नाराज हो गए थे. अब जहां कीकू शारदा जेल से बाहर हैं वहीं राम रहीम सिंह अब अपनी साध्वियों के साथ रेप करने के लिए सलाखों के पीछे जा चुके हैं. इस पर कीकू ने एक बार फिर बाबा पर चुटकी ली है.
पहले भी कीकू ने किया था मजाक
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी मानते हुए बीस साल की सजा जैसे ही सुनाई गई पीड़ित परिवार और उन सभी लोगों के चेहरे पर संतोष की मुस्कान आ गई जो इससे मामले से कहीं ना कहीं जुड़े हुए थे और पीड़ित भी थे. लेकिन टीवी इंडस्ट्री के स्टार कॉमेडियन कीकू को भी राम रहीम के अंदर जाने से बेहद खुशी मिली . हमने आपको हाल ही में बताया था कि राम रहीम को सजा होने के बाद कीकू को भी बधाइयां मिल रही हैं.
@kikusharda u know what's my fav dialogue na ? Aaj .. khush toh Bohot hogey tum !
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) August 25, 2017
Aapko jail pohochane wale khud hi jail pohoch gaye.
— Shreyansh Dwivedi (@shrynsh_dwvdi) August 25, 2017
Today om very happie that kikusir has done right to do that act. But he will not react on gurmeetramrahim chutiya.
— GOPU (@Gopal12345Gopal) August 26, 2017
यहां तक कि कई सेलेब्स ने भी कीकू को बधाई दी है. इसमें फेमस टीवी स्टार कविता कौशिक का नाम सबसे आगे है. कविता के अलावा अक्षय कुमार कि पत्नी और अपने मजाकिया अंदाज और लेखों के लिए फेमस ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीटर पर राम रहीम के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है. उन्होंने ही कीकू को कुछ समय पहले सलाह दी कि उन्हें किसी चाइनीज रेस्तरां पर जाकर नॉन एमएसजी खाना खाना चाहिए.
When the Love Charger ran out of battery and why Kiku Sharda should start eating Chinese again https://t.co/qwL39U5SNu
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 27, 2017
इस पर कीकू ने भी लगे हाथ पार्टी करते हुए अपनी तस्वीर ट्वीटर पोस्ट कर दी . राम रहीम को सजा का फैसला आने के बाद ही कीकू पत्नी सहित चाइनीज रेस्तरां पहुंच गए. इसकी फोटो उन्होंने ट्वीटर पर शेयर की और लिखा कि वह चाइनीज खाना खा रहे हैं.
Enjoying a peaceful Chinese meal with no monosodium glutamate @mrsfunnybones @priyankasharda3 pic.twitter.com/bCpLIwpVLs
— kiku sharda (@kikusharda) August 28, 2017
दरअसल कीकू शारदा पर एक शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था. इस शो में वह राम रहीम का हुलिया बनाकर आए थे. उन्होंने राम रहीम की फिल्म का एक सीन कॉपी किया था. इस पर राम रहीम के समर्थकों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज कराया था.बाद में एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर कीकू को छोड़ा गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.