live
S M L

Buzz: कपिल के शो में किकू बोले, ''सलमान का गाना गाऊंगा शो के प्रोड्यूसर वही हैं..''

कपिल शर्मा का शो इस हफ्ते टीआरपी की रेस में तीसरे स्थान पर था. पिछले दो हफ्तों से कपिल के शो की ऐसी हो रेटिंग आ रही है

Updated On: Jan 27, 2019 09:04 AM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz: कपिल के शो में किकू बोले, ''सलमान का गाना गाऊंगा शो के प्रोड्यूसर वही हैं..''

शनिवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' का गणतंत्र दिवस स्पेशल एपिसोड दिखाया गया. जहां इस दौरान शो पर कपिल शर्मा के मेहमान बने इंडियन आइडल के फाइनिस्ट. इनके साथ ही यहां इंडियन आइडल के जज विशाल ददलानी और सिंगर जावेद अली भी पहुंचे थे. जहां शो पर इंडियन आइडल के सिंगर्स ने अपनी गायकी से सबका दिल जीत लिया.

लेकिन इस कड़ी में गानों के दौरान किकू शारदा ने भी मजकियां अंदाज में सलमान खान की फिल्म का गाना गाया. इस गाने के बाद उन्होंने लॉजिक बताते हुए कहा कि '' सलमान खान इस शो के प्रोड्यूसर हैं. अगर हम उनकी फिल्म का गाना गाएंगे तो शो में बने रहेंगे. बता दें, कपिल के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. जहां वो हाल ही में अपने पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान के साथ इस शो में शिरकत करने पहुंचे थे.

[ यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में जीत ही नहीं, चांदनी रात में अनुष्का के साथ को भी एन्जॉय कर रहे हैं कोहली ]

आपको बता दें , कपिल शर्मा का शो इस हफ्ते टीआरपी की रेस में तीसरे स्थान पर था. पिछले दो हफ्तों से कपिल के शो की ऐसी हो रेटिंग आ रही है. जहां इस वक्त रोहित शेट्टी का पॉपुलर रियलिटी 'शो खतरों के खिलाड़ी' 96 लाख इम्प्रेशन के साथ टॉप पर बना हुआ है. ऐसे में अब इस शो के नए मेहमान अनिल कपूर और सोनम कपूर होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi