live
S M L

स्वरा के बाद अब कियारा आडवाणी ने किया ‘मास्टरबेशन’ सीन, ‘लस्ट स्टोरीज’ में आएंगी नजर

कियारा आडवाणी ने बिना स्क्रिप्ट सुने ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी क्योंकि उन्हें करण जौहर पर भरोसा था

Updated On: Jun 20, 2018 06:34 PM IST

Arbind Verma

0
स्वरा के बाद अब कियारा आडवाणी ने किया ‘मास्टरबेशन’ सीन, ‘लस्ट स्टोरीज’ में आएंगी नजर

‘वीरे दी वेडिंग’ में मास्टरबेशन वाले सीन पर काफी विवाद हुआ. सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को भी काफी निशाना बनाया गया. इस तरह के सब्जेक्ट पर मेकर्स की निगाह बहुत दिनों से है तभी तो वो इस तरह के सीन्स फिल्म में डाल रहे हैं. अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा आडवाणी भी मास्टरबेशन करती हुई नजर आ रही हैं.

मास्टरबेशन करती दिखीं कियारा

नेटफ्लिक्स के फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ के एक सीन में अभिनेत्री कियारा आडवाणी मास्टरबेशन करती हुई नजर आ रही हैं. कियारा ने अपने इस सीन के बारे में एक अखबार से बात करते हुए कहा कि, ‘जब करण जौहर ने मुझे इस सीन को बताया था तब उसमें कभी खुशी कभी गम के गाने का जिक्र नहीं था लेकिन जब वो गाना उस सीन में डाला गया, तो उसने कमाल ही कर दिया. कियारा से इस सीन के बारे में जब ये पूछा गया कि ऐसे सीन को करने में उन्हें कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई, तो कियारा ने कहा कि, ‘मैं करण जौहर पर पूरी तरह से ट्रस्ट करती हूं. हमने एक आइकॉनिक सीन बनाया है. ये देखने में भले मजाकिया लगे लेकिन ये ऐसा सब्जेक्ट है जिसके बारे में बात होनी चाहिए.’

स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही हां कर दिया था

कियारा ने आगे कहा कि, ‘मैंने स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही उन्हें हां कर दिया था. एक दूसरे वेबसाइट से बतचीत में उन्होंने कहा कि इसमें कई बेड सीन्स हैं. ये सब मेरे लिए बिल्कुल नया था. उस दौरान मैं सहज नहीं महसूस कर रही थी तब मुझे मेरे को-एक्टर विक्की कौशल ने मदद की और फिल्म आसानी से शूट कर ली गई.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi