live
S M L

New Song Out : 'गली गली' में मौनी रॉय ने बिखेरा अपने हुस्न का जादू, देखिए वीडियो

इस फिल्म में यश, श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ नजर आएंगे. फिल्म 'केजीएफ' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है

Updated On: Dec 13, 2018 06:33 PM IST

Ankur Tripathi

0
New Song Out : 'गली गली' में मौनी रॉय ने बिखेरा अपने हुस्न का जादू, देखिए वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ' जीरो' अपनी रिलीज को तैयार है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म के साथ साउथ के ऐक्शन हीरो यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'KGF' भी रिलीज होने वाली है. जहां फिल्म का पहला गाना आज रिलीज किया गया है. इस गाने का नाम 'गली गली' है. ये गाना साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'त्रिदेव' का है, जिसमें अभिनेत्री संगीता बिजलानी और जैकी श्रॉफ थिरकते दिखाई दिए थे. जिसके बाद अब इस गाने को इस फिल्म के लिए रीक्रिएट किया है. जहां इस गाने में एक्ट्रेस मौनी रॉय नजर आईं हैं. देखिए गाने का शानदार वीडियो.

इस गाने में मोनी रॉय का कातिलाना अंदाज देखने मिला है जिसमें ये अभिनेत्री अपने सेक्सी मूव्स करते नजर आरही हैं. वहीं ये गाना दशकों को भी पसंद आ रहा है. जिस वजह से गाना रिलीज होने के बाद से ही काफी चर्चा में है. वहीं इस गाने में मौनी के तीन अलग-अलग अवतार नजर आए हैं.

[ यह भी पढ़ें : Buzz : सुनील ग्रोवर ने शादीशुदा कपिल का उड़ाया मजाक, कहा 'अब पता चलेगा'' ]

इस फिल्म में यश, श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ नजर आएंगे. फिल्म 'केजीएफ' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. यह एक पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इस फिल्म को 'बाहुबली' की तरह भागों में बनाया गया है. शाहरुख खान की जीरो के साथ ही ये फिल्म भी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi