live
S M L

Revealed: अभिषेक कपूर ने किया था ‘सिंबा’ के लिए सारा का नाम रोहित को सजेस्ट

इसी महीने यानी 28 दिसंबर को सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

Updated On: Dec 16, 2018 11:55 PM IST

Arbind Verma

0
Revealed: अभिषेक कपूर ने किया था ‘सिंबा’ के लिए सारा का नाम रोहित को सजेस्ट

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ तो बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर रही है. ये सारा की डेब्यू फिल्म है लेकिन जिस तरह से दर्शक इसे प्यार दे रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये फिल्म भी जाह्नवी की फिल्म की ही तरह 100 करोड़ का कारोबार कर लेगी. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सारा को लेकर एक खुलासा किया है.

रोहित को किया था सारा का नाम सजेस्ट

सारा और सुशांत की आई फिल्म ‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सारा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. अभिषेक ने हाल ही में ये बताया है कि उन्होंने ही सारा को रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में लेने के लिए कहा था. उन्होंने काफी रोहित के साथ सारा को लेकर बातचीत की थी. अभिषेक ने कहा कि, ‘जब मैं बीच के दिनों में शूटिंग नहीं कर रहा था, वो इस फिल्म को करना चाहती थी. उस वक्त मैं ही वो शख्स था जिसने रोहित को फोन किया और सारा को फिल्म में लेने को कहा. वो एक एक्टर है, वो यहां करियर बनाना चाहती है.’

28 दिसंबर को रिलीज होगी सिंबा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसी महीने यानी 28 दिसंबर को सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा सोनू सूद, अजय देवगन, आशुतोष राणा और दूसरे कई कलाकार साथ में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi