live
S M L

बॉडी शेमर्स को इस एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, बिकिनी पहन औरतों से कहा-पहनो शर्माओ मत

मनोरंजन | Rajni Ashish | Feb 23, 2018 04:50 PM IST
X
1/ 10
 टीवी शो 'एफआईआर' की तेज तर्रार हरियाणवी इंस्पेक्टर चन्द्रमुखी चौटाला के किरदार में अपने उम्दा एक्टिंग और अनूठे डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली कविता कौशिक अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज और वीडियोज की वजह से सुर्खियों में हैं. टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपने पति के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. कविता आजकल .

टीवी शो 'एफआईआर' की तेज तर्रार हरियाणवी इंस्पेक्टर चन्द्रमुखी चौटाला के किरदार में अपने उम्दा एक्टिंग और अनूठे डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली कविता कौशिक अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज और वीडियोज की वजह से सुर्खियों में हैं. टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपने पति के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. कविता आजकल .

X
2/ 10
 कविता ने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा है कि ये पोस्ट उन सभी महिलाओं के लिए है जो बिकिनी पहनना चाहती हैं. लेकिन अपनी बॉडी के फ्लॉस और कर्व्स से उन्हें शर्म आती है. मुझसे बेहतर ये कौन जान सकता है लेकिन मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि हम सबकी बॉडी पर थोड़ा फैट होना चाहिए, स्कार्स भी और सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस भी. माफ करना सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस सिर्फ मेरे लिए था आपके लिए नहीं. कुछ बर्थ मॉर्क्स भी जिन्हें हटाने के लिए हम कई क्रीम और उपाय करते हैं.

कविता ने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा है कि ये पोस्ट उन सभी महिलाओं के लिए है जो बिकिनी पहनना चाहती हैं. लेकिन अपनी बॉडी के फ्लॉस और कर्व्स से उन्हें शर्म आती है. मुझसे बेहतर ये कौन जान सकता है लेकिन मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि हम सबकी बॉडी पर थोड़ा फैट होना चाहिए, स्कार्स भी और सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस भी. माफ करना सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस सिर्फ मेरे लिए था आपके लिए नहीं. कुछ बर्थ मॉर्क्स भी जिन्हें हटाने के लिए हम कई क्रीम और उपाय करते हैं.

X
3/ 10
तो क्या हुआ? क्या हमें अपना टाइम परफेक्ट शेप्ड मॉडल्स, इंटरनेट की बातों और ऐसे लोगों को सुनने में बिताना चाहिए जो बॉडी शेमिंग करते हैं? या फिर हमें जिमिंग, हेल्दी डाइट, फिट बॉडी और खुद के फ्लॉस को यूनिक तरीके से दिखाने ध्यान देना चाहिए? मेरा सर्वाइकल मुझे चकरासन करने से नहीं रोक पाया. आपको आपका बेस्ट बर्जन बनने से कोई नहीं रोक सकता. तो सभी सुंदर, सेक्सी, क्यूट, प्रिटी लेडीज आप सभी यूनिक हो. एक-दूसरे को आगे बढ़ने में मदद करो और बी पॉवरफुल! सभी लड़कियों को मेरी तरफ से जादू की झप्पी.

तो क्या हुआ? क्या हमें अपना टाइम परफेक्ट शेप्ड मॉडल्स, इंटरनेट की बातों और ऐसे लोगों को सुनने में बिताना चाहिए जो बॉडी शेमिंग करते हैं? या फिर हमें जिमिंग, हेल्दी डाइट, फिट बॉडी और खुद के फ्लॉस को यूनिक तरीके से दिखाने ध्यान देना चाहिए? मेरा सर्वाइकल मुझे चकरासन करने से नहीं रोक पाया. आपको आपका बेस्ट बर्जन बनने से कोई नहीं रोक सकता. तो सभी सुंदर, सेक्सी, क्यूट, प्रिटी लेडीज आप सभी यूनिक हो. एक-दूसरे को आगे बढ़ने में मदद करो और बी पॉवरफुल! सभी लड़कियों को मेरी तरफ से जादू की झप्पी.

X
4/ 10
ऐसा नहीं है कि कविता का ये बोल्ड अवतार पहली बार सुर्खियों में है.

ऐसा नहीं है कि कविता का ये बोल्ड अवतार पहली बार सुर्खियों में है.

X
5/ 10
इसके पहले भी कई मौकों पर कविता ने अपने सोशल हैंडल पर कुछ ऐसी तस्वीरें और बोल्ड वीडियोज को शेयर किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गए थे.

इसके पहले भी कई मौकों पर कविता ने अपने सोशल हैंडल पर कुछ ऐसी तस्वीरें और बोल्ड वीडियोज को शेयर किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गए थे.

X
6/ 10
कविता कौशिक लगातार बिकिनी बॉडी वाली फोटोज अपने सोशल हैंडल पर शेयर कर रही हैं

कविता कौशिक लगातार बिकिनी बॉडी वाली फोटोज अपने सोशल हैंडल पर शेयर कर रही हैं

X
7/ 10
आपको बता दें कि टीवी स्टार कविता कौशिक इस शो में चंद्रमुखी चौटाला के मुख्य किरदार में नजर आती रही हैं जिसे दर्शक खूब पसंद करते थे.

आपको बता दें कि टीवी स्टार कविता कौशिक इस शो में चंद्रमुखी चौटाला के मुख्य किरदार में नजर आती रही हैं जिसे दर्शक खूब पसंद करते थे.

X
8/ 10
खबर के मुताबिक एक बार फिर 'एफआईआर' सब टीवी पर ही दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि इस शो ने करीब नौ साल तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था.

खबर के मुताबिक एक बार फिर 'एफआईआर' सब टीवी पर ही दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि इस शो ने करीब नौ साल तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था.

X
9/ 10
बताया जा रहा हैं कि शो के मेकर्स ने फैंस की डिमांड को देखते हुए इसे एक बार फिर लॉन्च करने का मन बना लिया है

बताया जा रहा हैं कि शो के मेकर्स ने फैंस की डिमांड को देखते हुए इसे एक बार फिर लॉन्च करने का मन बना लिया है

X
10/ 10
 खबरों की मानें तो इस बार भी शो में कविता कौशिश, गोपी भल्ला और कीकू शारदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

खबरों की मानें तो इस बार भी शो में कविता कौशिश, गोपी भल्ला और कीकू शारदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी