live
S M L

क्या ये है पब्लिसिटी स्टंट या कुछ और, इस एक्ट्रेस ने पति के साथ एक बार फिर शेयर की बोल्ड फोटो

मनोरंजन | Rajni Ashish | May 28, 2018 10:01 PM IST
X
1/ 10
टीवी शो 'एफआईआर' की तेज तर्रार हरियाणवी इंस्पेक्टर चन्द्रमुखी चौटाला आपको याद हैं ना. वही चन्द्रमुखी चौटाला जिन्होंने अपने उम्दा एक्टिंग और अनूठे डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों के दिलों पर राज किया था.हम बात कर टीवी इंडस्ट्री की हॉट एंड सेक्सी गर्ल कविता कौशिक की. कविता आजकल टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

टीवी शो 'एफआईआर' की तेज तर्रार हरियाणवी इंस्पेक्टर चन्द्रमुखी चौटाला आपको याद हैं ना. वही चन्द्रमुखी चौटाला जिन्होंने अपने उम्दा एक्टिंग और अनूठे डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों के दिलों पर राज किया था.हम बात कर टीवी इंडस्ट्री की हॉट एंड सेक्सी गर्ल कविता कौशिक की. कविता आजकल टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

X
2/ 10
कविता आजकल अपनी बोल्ड फोटोज के लिए सुर्खियों में हैं.

कविता आजकल अपनी बोल्ड फोटोज के लिए सुर्खियों में हैं.

X
3/ 10
कविता ने हाल ही में पति रोनित के साथ कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की थी

कविता ने हाल ही में पति रोनित के साथ कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की थी

X
4/ 10
पति के साथ बोल्ड फोटोज शेयर करने के बाद कविता को जमकर ट्रोल किया गया था

पति के साथ बोल्ड फोटोज शेयर करने के बाद कविता को जमकर ट्रोल किया गया था

X
5/ 10
लेकिन लगता है कविता पर ट्रॉल्स का कोई फर्क नहीं पड़ा है. कविता ने एक बार फिर पति रोनित के साथ हॉट एंड बोल्ड फोटोज को शेयर किया है

लेकिन लगता है कविता पर ट्रॉल्स का कोई फर्क नहीं पड़ा है. कविता ने एक बार फिर पति रोनित के साथ हॉट एंड बोल्ड फोटोज को शेयर किया है

X
6/ 10
कविता खुल्लम खुल्ला पति को किस देती हुई नजर आ रही हैं

कविता खुल्लम खुल्ला पति को किस देती हुई नजर आ रही हैं

X
7/ 10
हाल ही में कविता ने ये पिक्चर शेयर की थी, जिसमें कविता टू-पिस बिकिनी में नजर आ रही हैं.

हाल ही में कविता ने ये पिक्चर शेयर की थी, जिसमें कविता टू-पिस बिकिनी में नजर आ रही हैं.

X
8/ 10
हाल ही में कविता को ट्रोल किया गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी एक बोल्ड तस्वीर के साथ ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए लंबा पोस्ट लिखा.

हाल ही में कविता को ट्रोल किया गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी एक बोल्ड तस्वीर के साथ ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए लंबा पोस्ट लिखा.

X
9/ 10
कविता ने लिखा, 'इसमें थोड़ा अनुशासन और पसीना लगता है. मेरे एक प्रिय दोस्त से मदद मिली, जिसने मुझे कुछ दोषों से छुटकारा पाने के लिए अलग आसन सिखाए, मैं खुश रहती हूं  और खुशी महसूस करती हूं! जो लोग कमेंट में बकवास लिखते हैं, उन्हें कहूंगी कि कुछ एेसा करके दि‍खाओ जिससे, आप खुद पर गर्व महसूस कर सकें. फिर अपनी नकारात्मक ऊर्जा फैलाते रहना. ये शरीर उसका आधा रास्ता है, जिसे मैं हासिल करना चाहती हूं.'

कविता ने लिखा, 'इसमें थोड़ा अनुशासन और पसीना लगता है. मेरे एक प्रिय दोस्त से मदद मिली, जिसने मुझे कुछ दोषों से छुटकारा पाने के लिए अलग आसन सिखाए, मैं खुश रहती हूं और खुशी महसूस करती हूं! जो लोग कमेंट में बकवास लिखते हैं, उन्हें कहूंगी कि कुछ एेसा करके दि‍खाओ जिससे, आप खुद पर गर्व महसूस कर सकें. फिर अपनी नकारात्मक ऊर्जा फैलाते रहना. ये शरीर उसका आधा रास्ता है, जिसे मैं हासिल करना चाहती हूं.'

X
10/ 10
इसके पहले भी कविता ने ट्रॉल्स का जवाब दिया था. कविता ने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा था कि ये पोस्ट उन सभी महिलाओं के लिए है जो बिकिनी पहनना चाहती हैं. लेकिन अपनी बॉडी के फ्लॉस और कर्व्स से उन्हें शर्म आती है. मुझसे बेहतर ये कौन जान सकता है लेकिन मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि हम सबकी बॉडी पर थोड़ा फैट होना चाहिए, स्कार्स भी और सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस भी. माफ करना सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस सिर्फ मेरे लिए था आपके लिए नहीं. कुछ बर्थ मॉर्क्स भी जिन्हें हटाने के लिए हम कई क्रीम और उपाय करते हैं.

इसके पहले भी कविता ने ट्रॉल्स का जवाब दिया था. कविता ने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा था कि ये पोस्ट उन सभी महिलाओं के लिए है जो बिकिनी पहनना चाहती हैं. लेकिन अपनी बॉडी के फ्लॉस और कर्व्स से उन्हें शर्म आती है. मुझसे बेहतर ये कौन जान सकता है लेकिन मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि हम सबकी बॉडी पर थोड़ा फैट होना चाहिए, स्कार्स भी और सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस भी. माफ करना सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस सिर्फ मेरे लिए था आपके लिए नहीं. कुछ बर्थ मॉर्क्स भी जिन्हें हटाने के लिए हम कई क्रीम और उपाय करते हैं.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी