live
S M L

Katrina Expensive Dress : कैटरीना ने पार्टी में पहना ये लाल हॉट आउटफिट, कीमत जानकार हैरान हो जाएंगे, पढ़ें

कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'जीरो' के बाद अब 'भारत' की शूटिंग में लगी हुई हैं. जहां हाल ही में कैटरीना कैफ ने वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म 'abcd3' को भी करने से मना कर दिया था

Updated On: Jan 19, 2019 06:08 PM IST

Ankur Tripathi

0
Katrina Expensive Dress : कैटरीना ने पार्टी में पहना ये लाल हॉट आउटफिट, कीमत जानकार हैरान हो जाएंगे, पढ़ें

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं. जहां हाल ही में कैटरीना को निर्देशक अली अब्बास जफर के जन्मदिन पार्टी में शिरकत करते स्पॉट किया गया था. इस पार्टी में कैटरीना कैफ बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं थी. जहां इस एक्ट्रेस को जिस किसी ने भी देखा दीवाना हो गया. इस पार्टी के लिए कैटरीना ने लाल लिबास को चुना था. जिसमें वो किसी कयामत से कम नहीं लग रही थीं. जहां अब इस लाल ड्रेस की कीमत हमारे सामने आई है. जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

View this post on Instagram

@katrinakaif #katrinakaif

A post shared by Katrina Kaif (@katrinamypassion) on

इस लाल ड्रेस के साथ कैटरीना कैफ ने जिमी चू के हिल्स पहने थे. ये हिल्स भी उनके ऑउटफिट पर काफी जंच रहे थे. तो चलिए जानते हैं कि कितनी है कैटरीना कैफ की इस लाल लिबास की कीमत. इसकी कीमत 714 डॉलर है. जहां भारतीय बाजार में इसकी कीमत 51 हजार रुपए हैं. कैटरीना के लिए इस ड्रेस की कीमत बहुत आम हो सकती है. लेकिन कुछ के लिए एक सपना ही है.

42b18e51-f796-45a2-a846-375c94622c1c-640x912

[ यह भी पढ़ें: OMG: मीरा राजपूत की इस तस्वीर पर फिदा हुए शाहिद कपूर, किया ऐसा कमेंट, पढ़ें ]

आपको बता दें, कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'जीरो' के बाद अब 'भारत' की शूटिंग में लगी हुई हैं. जहां हाल ही में कैटरीना कैफ ने वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म 'abcd3' को भी करने से मना कर दिया था. कैटरीना कैफ 'भारत' में इस कदर व्यस्त हैं कि वो किसी भी फिल्म पर काम नहीं कर पा रही हैं. फिल्म ‘भारत’ की इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi