बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माता-निर्देशक करण जौहर इन दिनों अपने नए चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 6 की शूटिंग में व्यस्त हैं. आपको बता दें, शो की शूटिंग इस वक्त शुरू हो गई है और करण जौहर आए दिन शो के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इस सीजन में सितारे जोड़ियों के साथ शो में शिरकत करते नजर आएंगे. ऐसे में बहुत जल्द इस शो में कैटरीना कैफ भी शिरकत करने वालीं हैं. लेकिन इस बार कैटरीना के साथ सलमान खान नहीं उनके साथ कोई स्टार नजर आएगा.
जी हां डीएनए की रिपोर्ट की मानें तो इस बार कैटरीना कैफ ‘कॉफी विद करण’ के छठवें सीजन में वरुण धवन के साथ शिकरत करेंगी. खबरों की मानें तो करण जौहर को कैटरीना कैफ और वरुण धवन की जोड़ी ने बहुत उत्साहित किया था. जिस वजह से अब यह जोड़ी शो में दिखाई देगी. जहां ये जोड़ी इंडस्ट्री से जुड़ी कई राज को करण के शो पर उजागर करते नजर आएगी.
[ यह भी पढ़ें : #MeToo : अब वरुण ग्रोवर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, कॉमेडियन ने नकारा ]
इस जोड़ी के अलावा इस सीजन में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर-आनंद भी नजर आएंगे. साथ ही सैफ और सारा भी करण के इस शो पर दिखाई देंगे. वहीं स्टार किड्स में इस बार सुहाना खान, अनन्या पांडे और अहान पांडे नजर आने वाले हैं. बता दें, करण का यह शो 21 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. इस बार इस शो में बहुत मजा आने वाला है.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भी पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में खुशी होगी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
Chris Gayle Retirement: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
DMRC ने फैसला किया है कि मेट्रो ट्रेनों के अंदर अब केवल आवश्यक और चुनिंदा Announcements ही किए जाएंगे