live
S M L

कैटरीना ने की ‘गली बॉय’ के पूरे स्टारकास्ट की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘गली बॉय’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है

Updated On: Feb 20, 2019 11:21 AM IST

Arbind Verma

0
कैटरीना ने की ‘गली बॉय’ के पूरे स्टारकास्ट की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘गली बॉय’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. इस फिल्म को देखने वाले दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म ने 6 दिनों में ही 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस फिल्म की तारीफ करने वालों में अब कैटरीना कैफ भी शामिल हो गई हैं.

कैटरीना ने की गली बॉय की तारीफ

कैटरीना कैफ ने हल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ देखी है. फिल्म को देखने के बाद कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट लिखकर कहा है कि, ‘मेरी प्यारी दोस्त जोया आपका वक्त आ गया है. आप हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए नए-नए आयामों को गढ़ती रहती हैं और आपने इस बार भी ऐसा ही किया है. रणवीर सिंह आपकी अदाकारी कमाल की है. आपने इस फिल्म को अपने पूरे दिल से किया है और वो स्क्रीन पर नजर आता है. आलिया आप जब-जब स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों के चेहरे पर चमक आ जाती है. सिद्धान्त की अदाकारी शानदार है, जिसे आप भूल नहीं सकते. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने कमाल का काम किया है.’

2856275577107780212

आलिया ने दिया कैटरीना को जवाब

कैटरीना कैफ के कमेंट करने के बाद आलिया भट्ट ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘कैटरीना कैफ आप सबसे अच्छी हो.’

2867038236501255927

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi