live
S M L

1983 वर्ल्ड कप फिल्म: कैटरीना निभाएंगी कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का रोल?

इस फिल्म को हाल ही में मेकर्स ने मुंबई में बड़े ही शानदार तरीके से लॉन्च किया था

Updated On: Oct 03, 2017 11:30 AM IST

Akash Jaiswal

0
1983 वर्ल्ड कप फिल्म: कैटरीना निभाएंगी कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का रोल?

1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कबीर खान जल्द ही फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को साइन किया गया लेकिन फिल्म में फीमेल लीड की जगह अभी भी खाली है.

Ranveer Singh with kapil dev 1

अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए मेकर्स कैटरीना कैफ से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए वो अपनी हामी भर सकती हैं. फिल्म में कैटरीना कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का किरदार निभा सकती हैं.

Ranveer Singh 1

डीएनए पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक,कबीर ने किसी भी एक्ट्रेस को साइन नहीं किया है. इसके लिए 2 एक्ट्रेसेस को चुना गया है. एक न्यूकमर है तो वहीं दूसरी एक्ट्रेस को रणवीर की सिफारिश पर कंसीडर किया गया है. लेकिन अगर कैटरीना इसके लिए फिक्स कर दी गईं तो फिर ये रणवीर और कैटरीना की फिल्म होगी.

kabir khan with dilip vengsarkar

रिपोर्ट में कहा गया कि क्योंकि कबीर खान और कैटरीना इससे पहले फिल्म ‘न्यूयॉर्क’, ‘एक था टाइगर’ और ‘फैंटम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं कैटरीना भी इस फिल्म में इंटरेस्ट ले रही हैं.

फिलहाल कैटरीना अली अब्बास जाफर की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ और विजय कृष्णा आचार्य की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को लेकर बिजी हैं.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi