live
S M L

BB12: सलमान के शो में आने के लिए उनकी खास दोस्त ने मांग ली इतनी फीस, सबके उड़ गए होश

प्रेस मीट में एक पत्रकार ने दबंग खान से सवाल किया तो उन्होंने खुलासा करते हुए कहा- कैटरीना कैफ ने शो को को-होस्ट करने के लिए उनके सामने एक शर्त रखी थी

Updated On: Sep 05, 2018 10:43 PM IST

Rajni Ashish

0
BB12: सलमान के शो में आने के लिए उनकी खास दोस्त ने मांग ली इतनी फीस, सबके उड़ गए होश

कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ का सलमान खान ने प्रेस मीट के साथ शानदार आगाज किया. इस मौके पर सलमान प्रेस से भी मुखातिब हुए. इस मौके पर सलमान ने कई बड़े खुलासे किए. जहां एक तरफ सलमान ने ये बताया कि वो नहीं बल्कि उनके खास दोस्त शाहरुख़ बिग बॉस के मेकर्स के पहले चॉइस थे. वहीं पिछले काफी दिनों से ये खबरें सामने आ रही थी कि सलमान खान के साथ उनकी खास दोस्त कैटरीना कैफ भी शो को होस्ट करेंगी. इस बारे में जब प्रेस मीट में एक पत्रकार ने दबंग खान से सवाल किया तो उन्होंने खुलासा करते हुए कहा- कैटरीना कैफ ने शो को को-होस्ट करने के लिए उनके सामने एक शर्त रखी थी.

सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''ये सभी अफवाहें खुद कैटरीना ने फैलाई हैं. वे मुझसे पूछ रही थीं कि इस बार जोड़िया फॉर्मेट है? मैंने कहा- हां.''

सलमान ने आगे कहा ''इसके बाद कैटरीना ने कहा- तब तो मुझे भी शो करना चाहिए और फिर जब मैंने पूछा क्यों?

तब इस पर इस पर कैटरीना ने कहा- आप शो में कुछ भी बिना तैयारी के करते रहते हैं. लेकिन मैं स्क्रिप्ट को फॉलो करूंगी. जब मैंने कटरीना से पैसों के बारे में पूछा तो वे बोलीं- हम दोनों इसे बराबर करेंगे. जो तुम्हारा प्राइस होगा वही मेरा भी होगा.''

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 12’ के प्रीमियर एपिसोड को 16 सितम्बर, 2018 को टेलीकास्ट किया जाना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi