live
S M L

टाइगर जिंदा है : सलमान के बाद बदले की आग में कैटरीना कैफ

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से कटरीना कैफ का लुक शेयर किया गया है

Updated On: Nov 01, 2017 02:50 PM IST

Akash Jaiswal

0
टाइगर जिंदा है : सलमान के बाद बदले की आग में कैटरीना कैफ

अली अब्बास जाफर की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ अगले महीने रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर इसके लीड एक्टर्स सलमान खान और कैटरीना कैफ भी डटे हुए हैं. इस फिल्म से आज कैटरीना कैफ का एक लुक पोस्टर शेयर किया गया है.

फिल्म में जोया का किरदार निभा रही कैटरीना ने अपना ये नया लुक अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर किया है.

Zoya.......... #tigerzindahai

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

गौरतलब है फिल्म से सलमान और कैटरीना के लुक्स अपने आक्रामक और एक्शन पैक्ड अंदाज में है. इससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के एक्शन सीन्स इसके यूनिक सेलिंग पॉइंट्स में से एक हैं.

इससे पहले इस फिल्म से सलमान खान के भी कुछ लुक पोस्टर्स रिवील किए गए थे. बता दें कि अबू धाबी में फिल्म की शूटिंग पूरी करके इसकी टीम फिल्म के बचे हुए पार्ट्स को शूट करने ग्रीस पहुंची थी.

‘टयूबलाइट’ की असफलता के बाद अब इस फिल्म को लेकर सलमान काफी मेहनत कर रहे हैं. ये फिल्म 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है.

22 दिसंबर को ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi