live
S M L

Reaction: रणवीर सिंह की 'गली बॉय' का दमदार ट्रेलर देख कैटरीना कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें

फिल्म के ट्रेलर के रिलीज से पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट से जुड़े कई फिल्म के पोस्टर्स भी रिलीज किए गए थे जिसमें रणवीर सिंह आलिया को अपनी बाहों में पकड़ें नजर आ रहे हैं

Updated On: Jan 10, 2019 01:12 PM IST

Ankur Tripathi

0
Reaction: रणवीर सिंह की 'गली बॉय' का दमदार ट्रेलर देख कैटरीना कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें

रणवीर सिंह इन दिनों बॉलीवुड पर छाहे हुए हैं. जहां उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तोड़ बिजनेस कर रही है. ऐसे में बीते रोज रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म ' गली बॉय का ट्रेलर रिलीज किया. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. जहां दर्शकों से लेकर फिल्म क्रिटिक्स को भी फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आया है. जहां बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को भी फिल्म का ट्रेलर कमाल का लगा है. जी हां कैटरीना ने इस ट्रेलर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

WhatsApp Image 2019-01-09 at 10.09.11 PM

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए. फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है. जहां कैटरीना कैफ ने लिखा '' ओसम ट्रेलर जोया अख्तर'' . वाकई फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर का किरदार निभा रहे हैं. जो धारावी में रहता है और उसके पिता एक ड्राईवर हैं. रणवीर के किरदार को रैप करने का शोख है और रैप ही उसकी जिंदगी है. फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं. जो रणवीर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं.

[ यह भी पढ़ें : Gully Boy: रणबीर कपूर को मिलने वाली थी 'गली बॉय', इस वजह से हुए फिल्म से बाहर ]

फिल्म के ट्रेलर के रिलीज से पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट से जुड़े कई फिल्म के पोस्टर्स भी रिलीज किए गए थे जिसमें रणवीर सिंह आलिया को अपनी बाहों में पकड़ें नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में भी आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा कल्कि कोचलीन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi