live
S M L

कसौटी जिंदगी की-2 : पुरानी कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया ने सेक्सी कोमोलिका हिना खान पर दिया बड़ा बयान

आज से शुरू हुए एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की-2 को लेकर उर्वशी ढोलकिया ने रोचक बयान दिया है

Updated On: Sep 25, 2018 11:36 PM IST

Rajni Ashish

0
कसौटी जिंदगी की-2 : पुरानी कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया ने सेक्सी कोमोलिका हिना खान पर दिया बड़ा बयान

एकता कपूर का बहुप्रतीक्षित टीवी शो कसौटी जिंदगी आखिरकार आज रात से शुरू हो गया है. शो में अनुराग और प्रेरणा की प्रेम कहानी को शाहरुख खान ने अपनी मदहोश कर देने वाली आवाज के साथ एक नई शुरुआत दी है. शो के पहले सीजन में जहां श्वेता तिवारी और सिजेन खान ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी, तो वहीं इस बार नई कास्ट के साथ एकता ने शो को दर्शकों के सामने एक नए अंदाज में परोसा है. इस बार शो में एकता ने पार्थ समथान को अनुराग तो वहीं एरिका फर्नांडिस को प्रेरणा बना कर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है. लेकिन जिस किरदार के बारे में दर्शकों की सबसे ज्यादा उत्सुकता है वो है हॉट एंड सेक्सी खलनायिका कोमोलिका का रोल. जहां शो के पहले सीजन में उर्वशी ढोलकिया ने अपनी अलग सी स्टाइल और अदाओं से घर घर में इस किरदार से अपनी अलग पहचान बनाई थी. तो वहीं बताया जा रहा है कि इस बार हिना खान नई कोमोलिका का किरदार निभाएंगी.

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी के से फेमस होने वाली उर्वशी ढोलकिया ने अब पहली बार ये कन्फर्म किया है कि हिना खान ही नई कोमोलिका होंगी . स्पॉटबॉय से बात करते हुए उर्वशी ने हिना के बारे में बात करते हुए कहा- एकता कपूर ने 18 साल पहले मुझ पर विश्वास जताया था. वैसा ही भरोसा वो हिना पर भी दिखा रही हैं. एकता के पास वो नजर है एक्टर को पहचानने की. उन्हें जो चाहिए उन्होंने मुझसे वो निकाला. मुझे लगता है वो हिना से भी वैसा निकाल लेंगी. छड़ी अब पास कर दी गई है. मैं पूरी ईमानदारी से हिना को गुड लक कहना चाहूंगी".

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi