live
S M L

Kasautii Zindagii Kay 2 Written Update : रोनिता ने बोला झूठ, अनुराग को मोहिनी ने मारा थप्पड़

अनुराग रोनिता पर नवीन की सच्चाई बताने के लिए कहने लगता है. इसपर मोहिनी आग बबूला हो जाती है ओर अपने ही बेटे अनुराग को थप्पड़ मार देती है

Updated On: Nov 30, 2018 02:14 PM IST

Rajni Ashish

0
Kasautii Zindagii Kay 2 Written Update : रोनिता ने बोला झूठ, अनुराग को मोहिनी ने मारा थप्पड़

स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों प्रेरणा ओर नवीन बाबू की शादी की तैयारी का सीन दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ अनुराग नवीन का पर्दाफाश कर प्रेरणा के साथ नवीन की शादी रोकना चाहता है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुराग रोनिता के जरिये नवीन ओर माधुरी की सच्चाई सामने लाना चाहता है. लेकिन रोनिता को अपने रास्ते से हटाने की नवीन ओर माधुरी प्लानिंग करने लगते हैं.

वहीं कल के एपिसोड में अनुराग रोनिता से सबके सामने नवीन ओर मसूरी की सच्चाई बताने के लिए कहता है. लेकिन रोनिता पलट जाती है ओर वो झूठ बोलते हुए कहती है कि उसने राहुल के कहने पर नवीन के लिए झूठ कहा था. वो ये भी बताती है कि राहुल नवीन से बदला लेना चाहता था इसलिए उसके साथ मिलकर ये साजिश रची.

ये सब देखकर अनुराग को गुस्सा आ जाता है ओर वो रोनिता को सच्चाई बताने पर जोर देने लगता है. लेकिन रोनिता इसके उलट मोहिनी और नवीन से माफी मांगती है. लेकिन अनुराग फिर भी नहीं मानता ओर वो बार बार रोनिता से नवीन की सच्चाई बताने के लिए कहने लगता है. इसपर मोहिनी आग बबूला हो जाती है ओर अपने ही बेटे अनुराग को थप्पड़ मार देती है.

इसके बाद अनुराग गुस्से में अपने कमरे में जाकर मां की इस हरकत पर रोने लगता है. वहीं मोहिनी को भी अनुराग पर अनायास ही हाथ उठाने पर ग्लानि होने लगती है. गुस्से में मोहिनी रोनिता पर चिल्लाने लगती है ओर नवीन के खिलाफ साजिश रचने पर उसको खूब भला बुरा सुनाती है. नवीन इस बीच आकर मोहिनी को रोकता है और रोनिता से शुक्रिया कहता है कि उसने उसकी शादी को बचा लिया. मोहिनी रोनिता को घर से बाहर निकाल देती है.

वहीं नवीन से माधुरी बताती है कि उसने अनुराग ओर रोनिता की बातें छुपकर सुन ली थी ओर उसके बाद रोनिता को उसकी मां को मार देने की धमकी दी थी. इसलिए उसने सबके सामने झूठ बोला. इसी बीच अनुराग को माधुरी पर शक होने लगता है . अब आज के एपिसोड में देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि नवीन ओर माधुरी का सच अनुराग कैसे सामने लाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi