स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों प्रेरणा ओर नवीन बाबू की शादी की तैयारी का सीन दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ अनुराग नवीन का पर्दाफाश कर प्रेरणा के साथ नवीन की शादी रोकना चाहता है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुराग रोनिता के जरिये नवीन ओर माधुरी की सच्चाई सामने लाना चाहता है. लेकिन रोनिता को अपने रास्ते से हटाने की नवीन ओर माधुरी प्लानिंग करने लगते हैं.
वहीं कल के एपिसोड में अनुराग रोनिता से सबके सामने नवीन ओर मसूरी की सच्चाई बताने के लिए कहता है. लेकिन रोनिता पलट जाती है ओर वो झूठ बोलते हुए कहती है कि उसने राहुल के कहने पर नवीन के लिए झूठ कहा था. वो ये भी बताती है कि राहुल नवीन से बदला लेना चाहता था इसलिए उसके साथ मिलकर ये साजिश रची.
ये सब देखकर अनुराग को गुस्सा आ जाता है ओर वो रोनिता को सच्चाई बताने पर जोर देने लगता है. लेकिन रोनिता इसके उलट मोहिनी और नवीन से माफी मांगती है. लेकिन अनुराग फिर भी नहीं मानता ओर वो बार बार रोनिता से नवीन की सच्चाई बताने के लिए कहने लगता है. इसपर मोहिनी आग बबूला हो जाती है ओर अपने ही बेटे अनुराग को थप्पड़ मार देती है.
इसके बाद अनुराग गुस्से में अपने कमरे में जाकर मां की इस हरकत पर रोने लगता है. वहीं मोहिनी को भी अनुराग पर अनायास ही हाथ उठाने पर ग्लानि होने लगती है. गुस्से में मोहिनी रोनिता पर चिल्लाने लगती है ओर नवीन के खिलाफ साजिश रचने पर उसको खूब भला बुरा सुनाती है. नवीन इस बीच आकर मोहिनी को रोकता है और रोनिता से शुक्रिया कहता है कि उसने उसकी शादी को बचा लिया. मोहिनी रोनिता को घर से बाहर निकाल देती है.
वहीं नवीन से माधुरी बताती है कि उसने अनुराग ओर रोनिता की बातें छुपकर सुन ली थी ओर उसके बाद रोनिता को उसकी मां को मार देने की धमकी दी थी. इसलिए उसने सबके सामने झूठ बोला. इसी बीच अनुराग को माधुरी पर शक होने लगता है . अब आज के एपिसोड में देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि नवीन ओर माधुरी का सच अनुराग कैसे सामने लाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.