live
S M L

kasautii zindagii kay 2 Written Update : कोमोलिका ने दी प्रेरणा को अनुराग से दूर रहने की धमकी

कोमोलिका और प्रेरणा के बीच बहस होती है और कोमोलिका प्रेरणा से अनुराग और मिश्का के बीच न आने की धमकी देती है

Updated On: Jan 24, 2019 02:42 AM IST

Rajni Ashish

0
kasautii zindagii kay 2 Written Update : कोमोलिका ने दी प्रेरणा को अनुराग से दूर रहने की धमकी

kasautii zindagii kay: कसौटी जिंदगी की के आज के लेटेस्ट एपिसोड में अनुराग और प्रेरणा से बात कर रहे होते हैं तभी बीच में खलल डालने के लिए कोमोलिका आ जाती हैं। कोमोलिका जानबूझकर अनुराग और प्रेरणा के बीच में रुकावट डालते हुए अनुराग को बुला लेती है। कोमोलिका प्रेरणा को परेशान करने के लिए अनुराग से उसके ब्लाउज के टूटे हुए हुक को ठीक करने के लिए कहती है। लेकिन अनुराग इसके लिए प्रेरणा को बुलाकर वहां से चला जाता है। तभी अनुपम अनुराग को अपने कमरे में खींच लेता है।

अनुपम अनुराग से बताता है कि नवीन ने प्रेरणा से बदला लेने के लिए षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया है। ये सुनकर अनुराग आग बबूला हो जाता है और वो बाहर जोर जोर से चिल्लाने लगता है और नवीन को सबक सीखने की बात करता है। तभी अनुपम वहां आकर उसे समझाता है कि वह सिर्फ ये देखना चाहता था कि प्रेरणा उसके लिए क्या मायने रखती है।

दूसरी तरफ कोमोलिका और प्रेरणा के बीच बहस होती है और कोमोलिका प्रेरणा से अनुराग और मिश्का के बीच न आने की धमकी देती है।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi