live
S M L

Kasautii के प्रेरणा और अनुराग के बीच रियल लाइफ में क्या शुरू हुई दुश्मनी, कर दिया ये काम

खबर के मुताबिक एरिका और पार्थ के बीच इतनी कड़वाहट आ चुकी है कि अब पार्थ ने एरिका को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है

Updated On: Dec 26, 2018 10:07 PM IST

Rajni Ashish

0
Kasautii के प्रेरणा और अनुराग के बीच रियल लाइफ में क्या शुरू हुई दुश्मनी, कर दिया ये काम

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर हो रहे एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी के 2' को धीरे धीरे दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो चुका है. शो में जहां अनुराग बासु और प्रेरणा शर्मा के किरदार में पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस की शानदार एक्टिंग की वजह से शो को TRP में खूब पसंद किया जा रहा है. नवीन का राजफाश होने के बाद अब अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में कोमोलिका की वापसी के बाद भूचाल आने वाला है. वहीं असल जीवन में अनुराग यानी पार्थ समथान और प्रेरणा का रोल निभाने वाली एरिका फर्नांडीस के बीच में सब कुछ ठीक नहीं होने की खबर सामने आ रही है.

इन दोनों के बीच कोल्ड वॉर की खबरें भी उड़ने लगी है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक एरिका और पार्थ के बीच इतनी कड़वाहट आ चुकी है कि अब पार्थ ने एरिका को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है.

ये खबर इसलिए भी शॉकिंग है क्योंकि कुछ ही दिनों पहले आइएनएस को दिए गए इंटरव्यू में एरिका के साथ अपने रिलेशन को लेकर पार्थ ने बात करते हुए उनकी तारीफ की थी. 'पार्थ ने कहा था कि सेट पर एरिका के साथ पहली मुलाकात मुझे याद है. मैं और एरिका एक ही एज के तो उसके साथ घुलने मिलने में कोई दिक्कत नहीं हुई. वह काफी अच्छी इंसान है और शूटिंग के बीचो बीच हम खूब मस्ती भी करते है. वह काफी अनुभवी अदाकारा है और साथ ही वह काफी मल्टीटैलेंटेड भी है, ऐसे में मैं उनसे काफी कुछ सीख भी लेता हूं। ये काफी अच्छा है कि हमारी ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री पर्दे पर भी वैसे ही दिखाई देती है और दर्शकों को हमारी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है'.

दोनों के फैंस इस खबर से बेहद ही हैरान हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर 'कसौटी जिंदगी के 2' के इन दोनों स्टार्स के बीच ऐसा क्या हुआ कि जिससे रिश्ते में दरार आ गई .

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi