live
S M L

Kasautii Zindagii Kay 2 Written Update : प्रेरणा को अनुराग ने लगाई मेहंदी

प्रेरणा को अनुराग गिरी हुई कान की बाली अपने हाथ से पहनाता है. अनुराग प्रेरणा से कहता है कि वो उसे किसी और से शादी नहीं करने देगा

Updated On: Dec 05, 2018 05:24 PM IST

Rajni Ashish

0
Kasautii Zindagii Kay 2 Written Update : प्रेरणा को अनुराग ने लगाई मेहंदी

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी के 2' में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट दिखाई दे रहे हैं. शो की शुरुआत में प्रेरणा को अनुराग की बहन हल्दी लगाते हुए नजर आती है. वहीं प्रेरणा की बहन अनुराग को प्रेरणा की नवीन से शादी करने की सच्चाई बताने की कोशिश करती है. शिवानी इशारा करके अनुराग को बुलाती है. प्रेरणा ये सब देख लेती है और सोचती है कि आखिर शिवानी इस तरह अनुराग को क्यों बुला रही है इसके बाद अनुराग से प्रेरणा को हल्दी लगाने के लिए कहा जाता है. प्रेरणा और अनुराग एक दूसरे को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. शिवानी और मोहिनी ये सब देख लेते हैं. मोहिनी को लगता है कि अनुराग और प्रेरणा के बीच कोई कनेक्शन जरूर है.

इसके बाद उठते समय अनुराग प्रेरणा पर गिर जाता है और उसका कपड़ा खराब हो जाता है.वहीं प्रेरणा अनुराग को कमरे में लेकर जाती है. अनुराग वाशरूम में अपने कपड़े निकाल देता है. तभी अचानक प्रेरणा वहां आ जाती है. अनुराग और प्रेरणा में मीठी नोक-झोंक होने लगती है.

इस बीच अनुराग टॉवल में आ जाता है. वहीं अनुराग फिर से प्रेरणा पर गिर जाता है और दोनों के बीच रोमांटिक सीन आता है. दूसरी तरफ माधुरी मोहिनी को अनुराग और प्रेरणा के खिलाफ भड़काती है. वहीं मोहिनी उनके कमरे की तरफ जाने लगती है. प्रेरणा को अनुराग गिरी हुई कान की बाली अपने हाथ से पहनाता है. अनुराग प्रेरणा से कहता है कि वो उसे किसी और से शादी नहीं करने देगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi