live
S M L

Kasautii Zindagii Kay 2 में 'कोमोलिका' हिना खान के बॉयफ्रेंड रोहित शर्मा की हुई एंट्री

कोमोलिका के बाद अब बारी है उनके बॉयफ्रेंड की शो में एंट्री की. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में उनके बॉयफ्रेंड के किरदार में एक्टर रोह‍ित शर्मा नजर आएंगे

Updated On: Oct 30, 2018 04:02 PM IST

Rajni Ashish

0
Kasautii Zindagii Kay 2 में 'कोमोलिका' हिना खान के बॉयफ्रेंड रोहित शर्मा की हुई एंट्री

कल ही एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की-2' में हिना खान की एंट्री हुई है. शो में हिना की धमाकेदार एंट्री के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी इस एंट्री की बातें कर रहा है. कोमोलिका के बाद अब बारी है उनके बॉयफ्रेंड की शो में एंट्री की. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में उनके बॉयफ्रेंड के किरदार में एक्टर रोह‍ित शर्मा नजर आएंगे.आपको बता दें कि रोहित शर्मा 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' और 'साड्डा हक' जैसे टीवी शो में काम कर चुके हैं और 'कसौटी जिंदगी के 2' में एक नए अवतार में नजर आएंगे.

रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं गौरव का किरदार निभाते नजर आऊंगा जो एक सकारात्मक सोच वाला शख्स है. हिना खान के ऑपोजिट होना एक बड़ी जिम्मेदारी और दबाव है। फिलहाल, यह एक केमियो है, लेकिन निश्चित रूप से यह अपना असर छोड़ेगा '

रोहित इससे पहले बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कसम तेरे प्यार की' में काम कर चुके हैं और अब वह इस प्रोडक्शन के शो 'कसौटी..' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi