live
S M L

एक्टर अमित टंडन की पत्नी रूबी के लिए आई राहत भरी खबर, मिली दुबई से बाहर जाने की इजाजत

रिपोर्ट के मुताबिक रूबी पर चल रही ये कानूनी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और उन्हें दुबई के बाहर जाने की इजाजत भी मिल चुकी है

Updated On: Jan 06, 2019 10:59 PM IST

Rajni Ashish

0
एक्टर अमित टंडन की पत्नी रूबी के लिए आई राहत भरी खबर, मिली दुबई से बाहर जाने की इजाजत

'कसम तेरे प्यार' फेम एक्टर अमित टंडन की डर्मेटोलॉजिस्ट पत्नी रूबी टंडन दुबई के अल राफा जेल में लम्बे वक्त से बंद थी जिसके बाद पिछले साल रुबी को जेल से रिहा किया गया था. स्पॉटबॉय.कॉम की खबर के मुताबिक रिहा होने के बाद भी रूबी को दुबई से बाहर जाने की परमिशन नहीं मिल पाई थी. जिसके बाद रूबी को वहां के होटल में फंस रहना पड़ रहा था. लेकिन अब स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक रूबी पर चल रही ये कानूनी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और उन्हें दुबई के बाहर जाने की इजाजत भी मिल चुकी है. जिसके बाद रूबी सीधे अपनी मां के पास कनाडा चली गई हैं.

hpse_fullsize__1213037250_Amit Tandon & Dr. Ruby Tandon at Dr. Ruby Tandon_s daughter Jiyana Tandon_s 3rd birthday in Mumbai on 30th June 2013 (2)

रिपोर्ट्स की मानें तो दुबई हेल्थ अथॉरिटी ने कथिक तौर पर बताया है कि रुबी ने सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी. इसी आरोप के चलते उन्हें दुबई की अल राफा जेल में बंद किया गया था. वाइफ की मदद करने अमित दो बार दुबई जा चुके हैं, लेकिन पहले वे बेल नहीं करवा पाए थे. अमित की वाइफ पेशे से डर्मेटोलॉजिस्ट है और कई टीवी सेलिब्रिटीज उनके क्लाइंट हैं

कौन हैं रूबी ?

Dr.-Ruby-Tandon-with-Actor-Mouni-Roy-DSC_4166

आपको बता दें कि रूबी मुंबई के एक जानी मानी डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जिनके क्लाइंट्स की लिस्ट में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें मोनी रॉय, संजीदा शेख, इकबाल खान, लकी मोरानी, रोहित वर्मा और विक्रम भट्ट जैसे स्टार्स शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi