live
S M L

क्या सारा की वजह से हुई करण की कार्तिक आर्यन से नाराजगी दूर? शो पर जल्द आएंगे नजर

हाल ही में करण के शो पर सारा ने ये खुलासा किया था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं

Updated On: Dec 25, 2018 06:26 PM IST

Arbind Verma

0
क्या सारा की वजह से हुई करण की कार्तिक आर्यन से नाराजगी दूर? शो पर जल्द आएंगे नजर

करण जौहर के बहुचर्चित शो ‘कॉफी विद करण 6’ में अब तक कई सारे बॉलीवुड के सितारे आ चुके हैं. इस बार का ये शो काफी चर्चा में भी बना हुआ है. इस शो के जरिए स्टार्स ने कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं लेकिन अगर बॉलीवुड के गलियारों से आ रही खबरों को मानें तो करण जौहर के चैट शो पर अगले गेस्ट कार्तिक आर्यन होंगे.

कार्तिक आर्यन होंगे अगले गेस्ट

कार्तिक आर्यन ने कुछ समय पहले विक्की कौशल के साथ करण के शो पर जाने से इनकार कर दिया था. हाल ही में ये बताया गया था कि करण जौहर ने कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल को अपने शो पर एक साथ ही बुलाया था लेकिन कार्तिक ने ये कहते हुए शो पर जाने से इनकार कर दिया था कि वो विक्की कौशल के साथ काउच शेयर नहीं करेंगे, जिसके बाद आयुष्मान खुराना को करण ने शो पर आने का न्यौता भेजा था. कहा जा रहा था कि कार्तिक की इस हरकत से करण काफी नाराज हो गए थे लेकिन अब लग रहा है कि करण ने कार्तिक को माफ कर दिया है.

Kartik Aryan

क्या सारा अली खान हैं वजह?

आपको बता दें कि, कई लोग इसकी वजह सारा अली खान को मान रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में करण के शो पर ये खुलासा किया था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. लोगों का कहना है कि करण जौहर, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी को भविष्य में भुनाना चाहते हैं जिसकी वजह से वो अपने शो के जरिए कार्तिक को प्रमोट कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi