‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी हिट फिल्म करने के बाद अब कार्तिक आर्यन के सितारे काफी बुलंद चल रहे हैं. उन्हें एक के बाद एक फिल्में ऑफर हो रही हैं. इन्हीं ऑफर्स के बीच उन्हें निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एक फिल्म का ऑफर दिया था लेकिन कब कार्तिक के हाथ से ये फिल्म निकल गई उन्हें पता भी नहीं चला.
हाथ से निकली बड़ी फिल्म
हाल ही में करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को एक फिल्म ऑफर की थी जिसमें उनके अपोजिट करीना कपूर खान के कास्ट किए जाने की खबर भी थी. हालांकि, कुछ वक्त पहले ये भी खबर मीडिया में आई कि ये प्रोजेक्ट उन्हीं की गलती की वजह से चला गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये लिखा गया था कि करण और कार्तिक के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर बात चल ही रही थी कि ये खबर मीडिया में लीक हो गई. इसकी वजह से करण नाराज हो गए और उन्होंने कार्तिक को अपनी फिल्म से निकाल दिया.
कार्तिक ने खुद छोड़ी थी फिल्म
बता दें कि, इन खबरों पर विराम लगाते हुए कार्तिक ने राज से पर्दा उठा दिया है. कार्तिक ने नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में नेहा से बात करते हुए बताया है कि, ‘उन्हें इस फिल्म से नहीं, बल्कि उन्होंने खुद ये फिल्म छोड़ी थी. ये एक बढ़िया फिल्म थी लेकिन बस बात ये है कि उस वक्त मैं उस किरदार के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रहा था. कभी-कभी कुछ फिल्में होती हैं जो अपनी तरह से शानदार होती हैं और बस आपको अपने किरदार के साथ कनेक्ट करना होता है. शायद, कहीं न कहीं मैं खुद को उस किरदार के साथ जोड़ नहीं पा रहा था.’ अब इस फिल्म में करीना के अपोजिट अक्षय कुमार नजर आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.