live
S M L

Pati, Patni Aur Woh: फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, पर्दे पर इस साल आएगी

इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है

Updated On: Feb 26, 2019 10:05 AM IST

Arbind Verma

0
Pati, Patni Aur Woh: फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, पर्दे पर इस साल आएगी

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ में नजर आएंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें ये बताया गया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके बाद भी कई तरह की खबरें इस फिल्म से जुड़ी हुई सामने आती रहीं. लेकिन अब एक और अच्छी और बड़ी खबर फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ के रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म की रिल्ज की तारीख फाइनल हो गई है. ‘पति, पत्नी और वो’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी...सितारे कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर...मुदस्सर अजीज के जरिए निर्देशित...भूषण कुमार. कृष्ण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा के जरिए निर्मित.

रीमेक है मुदस्सर अजीज की ये फिल्म

बता दें कि, 70 के दशक में आई सुपरहिट फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की रीमेक है ये फिल्म. 7 जुलाई 1978 को रिलीज हुई इस फिल्म में मुख्य किरदारों में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर नजर आए थे. उस वक्त इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi