पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कई मोड़ों से गुजर रहा है. इस समय कार्तिक और नायरा दोनों तलाक के पेपर साइन कर चुके हैं. इसके बाद की कहानी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के पेपर साइन करने के बाद कार्तिक उदयपुर जाने वाला है. नायरा उसे रोकना चाहती है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाती. दरअसल, उदयपुर में कुछ ऐसा होने वाला है, जो नायरा और कार्तिक को वापस मिला देगा.
होता यह है कि नायरा से अलग होकर कार्तिक बिजनेस में खुद को बिजी कर लेता है. वह घरवालों की खुशी के लिए झूठा नाटक भी करता है. नायरा भी उदयपुर चली जाएगी. उदयपुर के एक मंदिर में जब नायरा और कार्तिक अपने परिवार के साथ महा-आरती में हिस्सा लेने जाते हैं, जहां उनका आमना-सामना होता है. इस दौरान कुछ ऐसा होगा, जिसका इंतजार सबको है.
इंडिया फोरम में छपी खबर के मुताबिक इस मंदिर में एक महिला नायरा को धक्का दे देगी जिससे नायरा को गिरते-गिरते कार्तिक बचा लेते हैं और इसी दौरान कार्तिक के सिर पर लगे तिलक से नायरा की मांग भर जाएगी.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.