'सोनू की टीटू की स्वीटी' से तारीफें बटोरने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस साल की शुरुआत में सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' देने के बाद अब कार्तिक साल 2019 में भी धमाल करने की तैयारी में हैं. कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर 'लुका छुप्पी' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है, यह फिल्म 1 मार्च, 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर निर्देशित कर रहे हैं और दिनेश विजन इसके प्रोड्यूसर हैं.
वहीं दिलचस्प बात ये है कि यह फिल्म परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' के साथ बॉक्स ऑफिस टकरा रही हैं. दिबाकर बनर्जी की 'संदीप और पिंकी फरार' भी इसी तारीख को रिलीज होगी. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. इसमें परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकाएंगी.
(यह भी पढ़ें : OMG : शाहरुख खान ने बताया एक्टिंग नहीं ये काम करेगा बेटा आर्यन खान, पढ़ें)
वैसे दोनों फिल्मों के जोनर अलग-अलग है. 'लुका छुपी' एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें टीवी रिपोर्टर को एक प्रभावशाली महिला से प्यार हो जाता है. वहीं, 'संदीप और पिंकी फरार' डार्क कॉमेडी फिल्म है. हालांकि यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.