live
S M L

सैफ को पसंद नहीं आई करीना की ड्रेस, कहा जल्दी बदलकर आओ

करीना ने सैफ की बात नहीं मानी और उसी ड्रेस में वो म्यूजिक लॉन्च पर चली गईं

Updated On: May 28, 2018 03:22 PM IST

Arbind Verma

0
सैफ को पसंद नहीं आई करीना की ड्रेस, कहा जल्दी बदलकर आओ

करीना कपूर खान अपने फैशन और स्टाइल के लिए यंगस्टर्स के बीच काफी प्रचलित हैं. वो इसकी वजह से लोगों की रोल मॉडल बनी हुईं हैं. करीना इन दिनों अपनी बॉलीवुड कमबैक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में बहुत ज्यादा बिजी हैं लिहाजा इस दौरान भी वो अपने फैशन और स्टाइल से दूर नहीं रह पातीं. अभी हाल ही में हुए फिल्म के म्यूजिक लॉन्च में करीना का लुक उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान को नागवार गुजरी और उन्होंने करीना को इस बारे में कहा.

सैफ को नहीं आई करीना की ड्रेस पसंद

अभी हाल ही में करीना ‘वीरे दी वेडिंग’ के म्यूजिक लॉन्च पर पहुंची थीं. जहां उन्होंने ब्लैक कलर का एक ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहना हुआ था. करीना की ये ड्रेस सैफ अली खान को रिवीलिंग नजर आई और फिर इस ड्रेस को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा ये करीना ने खुद ही बयां किया है. करीना ने इस वाकिये को एक रेडियो स्टेशन पर फिल्म के प्रमोशन के दौरान कही. करीना ने कहा कि, ‘जैसे ही वो इस ब्लैक ट्रांसपैरेंट बस्टियर टॉप ड्रेस को पहनकर म्यूजिक लॉन्च के लिए तैयार हुईं, सैफ उन्हें देखकर हैरान हो गए. सैफ ने कहा कि ये क्या पहना है? जाओ इसे अभी बदलकर आओ और कोई नॉर्मल कपड़े पहनो. करीना ने सैफ के इस रिएक्शन पर जवाब दिया कि ऐसा क्या है इस ड्रेस में? सब कह रहे हैं ये बहुत अच्छी लग रही है.’

saifu did not like it but when he saw the picture ___ ! جديد ، كارينا تتحدث عن اطلالتها بانها لم تعجب سيف ؛ عندما كنت امشي بالامس كان كذلك سيف ، ماذا ترتدين ! كارينا ، قلت انه شي لطيف والكل اءء .... سيف ، لاااا كارينا ، لماذا !! لم يعجبك انه شي عادي سيف ، روحي غيييريه يلا كارينا ، قلت لماذا ؟ سونام ، كنتي مثيررره كارينا ، اجل واريته الصوره باخر الليل وقال اي انه شي لطيف حلو " الل" ماعرفناه غيور شوي وتحجب بنتنا يا سيفو ، الحمدلله بيبو ماغيرت مشت كلامها كانت تجنن فيه . . #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #bollywood

A post shared by Kareena Kapoor Arab FC Veeres (@kareenakapoor.arabiic) on

हां तुम अच्छी लग रही हो

करीना ने सैफ की बात नहीं मानी और उसी ड्रेस में वो म्यूजिक लॉन्च पर चली गईं. लेकिन इवेंट से लौटने के बाद जब करीना ने सैफ को इवेंट की तस्वीरें दिखाईं. तो तस्वीरों को देखकर सैफ ने कहा कि, ‘हां, तुम अच्छी लग रही हो.’

kareena 1

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi