live
S M L

Buzz: सैफ अली खान की इस आदत से परेशान हैं पत्नी करीना कपूर खान

करीना कपूर खान अपनी बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के चैट शो में पहुंची थीं. इस दौरान शो में बात करते हुए करीना कपूर खान ने सैफ की एक बुरी आदत का खुलासा किया है

Updated On: Feb 19, 2019 12:53 PM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz: सैफ अली खान की इस आदत से परेशान हैं पत्नी करीना कपूर खान

सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं. जहां इस जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता है. हाल ही में करीना कपूर खान अपनी बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के चैट शो में पहुंची थीं. इस दौरान शो में बात करते हुए करीना कपूर खान ने सैफ की एक बुरी आदत का खुलासा किया है.

करीना कपूर खान ने बताया है कि सैफ को फूट मसाज से बहुत प्यार है. करीना कहती हैं '' सैफ दुनिया में कहीं भी चले जाए उन्हें हर जगह फूट मसाज चाहिए. चाहे वो एयरक्राफ्ट में हो, एयरपोर्ट लॉन्ज में हो, सैफ वहां पहले होंगे जो फूट मसाज कराएंगे और कहेंगे चलो अरे हां पैर दबा दो'' सैफ एक नवाब हैं, नवाब जैसे शोख तो होंगे ही.

[ यह भी पढ़ें: Pictures: स्टूडियो के बाहर अनुष्का शर्मा का दिखाई दिया दिलकश अंदाज ]

करीना कपूर की फिल्मों की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' की तैयारी में व्यस्त हैं. इस फिल्म के बाद करीना अपनी अगली फिल्म 'तख्त' की शूटिंग शुरू करेंगी. इस शो के दौरान करीना ने सारा अली खान को डेटिंग टिप्स देते हुए यह भी बताया कि कभी अपने डेब्यू फिल्म के हीरो को कभी डेट नहीं करना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi