करीना कपूर की किस्मत इन दिनों बुलंद है क्योंकि एक के बाद एक फिल्में उन्हें मिलती चली जा रही हैं. ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद करीना एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की है, जो एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी.
अक्षय बनेंगे करीना के पति
करीना कपूर खान की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का खुमार लोगों पर जमकर छाया हुआ है. लेकिन इस खुमारी को और बढ़ाने वाली है धर्मा प्रोडक्शन की एक फैमिली ड्रामा फिल्म जिसमें करीना और अक्षय कुमार एक बार फिर से नजर आएंगे. ये दोनों पिछली बार फिल्म ‘गब्बर’ के एक गाने में साथ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म की कहानी दो शादी शुदा कपल्स की होगी. इस फिल्म की जब कुछ बातें सामने आई थीं तो ये कहा गया था कि इस फिल्म में करीना के अपोजिट एक सीनियर कलाकार को लिया जाएगा, जो उनके साथ कैरेक्टर के लिहाज से फिट लगे. अब इस खबर पर मुहर लग गई है जिसके बाद अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए साइन किया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान के पति के रूप में नजर आएंगे. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इसकी जानकारी दी है.
पहले भी आई थी खबर
कुछ समय पहले भी ये खबर आई थी कि धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में नए शादी शुदा कपल के लिए कार्तिक आर्यन को फाइनल कर लिया गया है. उस वक्त ये नहीं बताया गया था कि कार्तिक के अपोजिट फिल्म में कौन सी अदाकारा दिखाई देगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.