live
S M L

पत्नी टीजे के जन्मदिन के जश्न के बाद अजमेर शरीफ पहुंचे करणवीर, सबा-सोमी थीं साथ

करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने हाल ही में उर्वशी वाणी का भी जन्मदिन साथ ही मनाया. इस खुशी को जाहिर करते हुए उर्वशी ने उनके लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया.

Updated On: Jan 27, 2019 05:34 PM IST

Ankur Tripathi

0
पत्नी टीजे के जन्मदिन के जश्न के बाद अजमेर शरीफ पहुंचे करणवीर, सबा-सोमी थीं साथ

बिग बॉस 12 फेम कंटेस्टेंट्स करणवीर बोहरा को अब हर कोई पहचान चुका है. जहां बिग बॉस 12 के घर में इन्हें दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. हाल ही में करणवीर बोहरा ने जयपुर में अपनी पत्नी टीजे सिद्धू का जन्मदिन मनाया. जहां इस दौरान इस जोड़ी की मुलाकात बिग बॉस 12 की लोकप्रिय जोड़ी सिस्सटर्स सबा खान और सोमी खान से भी हुई.

जहां सोमी ने इस मुआलाकत की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है. जहां टीजे ने भी दोनों बहनों को शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही जन्मदिन मनाने के बाद करणवीर, सबा और सोमी ने अजमेर शरीफ के दरगाह पहुंचे. सभी ने यहां की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

[ यह भी पढ़ें: Airport Spotted: जाह्नवी कंगना समेत कई बॉलीवुड हसीनाओं ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे, देखिए तस्वीरें ]

करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने हाल ही में उर्वशी वाणी का भी जन्मदिन साथ ही मनाया. इस खुशी को जाहिर करते हुए उर्वशी ने उनके लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi