live
S M L

ज़ी टीवी के नए रिएलिटी शो को करेंगे होस्ट करणवीर बोहरा

'नागिन 2' के लीड स्टार करणवीर बोहरा जी टीवी के लिए एक नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं जो जुड़वां बच्चों पर बेस्ड होगा.

Updated On: Jun 09, 2017 05:38 PM IST

Rajni Ashish

0
ज़ी टीवी के नए रिएलिटी शो को करेंगे होस्ट करणवीर बोहरा

टीवी के सबसे हॉट एंड पॉपुलर कलाकार करणवीर बोहरा आजकल 'नागिन 2' में रॉकी के किरदार में अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे हैं.'नागिन 2' के बहुत जल्द ऑफ-एयर होने कि खबरें आ रही हैं.

इस खबर से करणवीर के फैंस का दिल टूट गया था लेकिन अब उनके फैंस के लिए हम एक खुशखबरी लेकर आ रहे हैं. अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे है उसे सुनकर करणवीर के फैंस खुशी से झूम उठेंगे.

kk

जी हां सुनने में आया है कि करणवीर बहुत जल्द जी टीवी के लिए जुड़वां बच्चों पर बेस्ड एक रियलिटी शो होस्ट करने वाले हैं. यह रियलिटी शो अपने थीम की वजह से बहुत खास होने वाला है.सूत्र बता रहे हैं कि इस शो की शूटिंग जुलाई से शुरु होगी.

क्या खास होगा करणवीर के नए शो में ?

बताया जा रहा है कि ट्विन्स पर बेस्ड करणवीर के नए रियलिटी शो में देशभर के तमाम ट्विंस अपने टैलेंट को दुनिया को दिखाते हुए नजर आएंगे. करणवीर के साथ 'एम टीवी रोडीज' फेम के रघुराम और राजीवराम इस शो के जज के तौर पर दिखायी देंगे.

करणवीर इससे पहले 'एक से बढ़कर एक' और 'गुमराह' जैसे टीवी शो को होस्ट कर चुके है। वहीं 'नागिन 2' बहुत जल्द ऑफ एयर भी होने वाला है और खबरें हैं कि बहुत जल्द इसका तीसरा सीजन भी शुरु होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi