live
S M L

Video Alert : रूमर्ड कपल करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा का मस्ती भरा डांस आपने देखा क्या ?

गोल्ड अवार्ड्स में करण और क्रिस्टल ने धमाकेदार अंदाज एक साथ डांस किया

Updated On: Jul 14, 2017 10:12 PM IST

Rajni Ashish

0
Video Alert : रूमर्ड कपल करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा का मस्ती भरा डांस आपने देखा क्या ?

टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक करण टैकर और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड क्रिस्टल डिसूजा टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है. भले ही दोनों ने आज तक कभी भी अपने रिलेशनशिप एक्सेप्ट नहीं किया हो और हमेशा अपने रिलेशनशिप को दोस्ती का अमली जामा पहनाया है. हालांकि दोनों के प्यार के किस्सों की खबरें अक्सर आती रहती हैं और दोनों को साथ में अक्सर स्पॉट किया जाता रहा है.

A post shared by Karan Tacker (@karantacker) on

करण-क्रिस्टल का मस्ती भरा डांस

अब इन दोनों ने किया है एक जबरदस्त मस्ती भरा डांस जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड के हिट गानों पर थिरकते करण और क्रिस्टल अपनी केमिस्ट्री से स्टेज आग लगा रहे हैं. इन दोनों का धमाकेदार डांस गोल्ड अवार्ड्स में दिखाई देगा. करण ने अपने सोशल इंस्टाग्राम हैंडल पर क्रिस्टल के साथ अपना ये डांस का वीडियो शेयर किया है. करण ने इस डांस वाले वीडियो के साथ ये कैप्शन लिखा है. क्या मजा आया ये एक्ट करने में! कमाल.

आप भी करण और क्रिस्टल का ये डांस देखिये

A post shared by Karan Tacker (@karantacker) on

क्रिस्टल और करण स्टार प्लस के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' के दिनों से ही दोनों के अफेयर के खबरों की शुरुआत हुयी थी. दोनों की जबरदस्त फॉलोविंग भी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi