ये है मोहब्बतें की शगुन यानी अनिता हसनंदानी के होंठ के ठीक ऊपर तिल है, जो उनकी सुंदरता को और भी बढ़ाता है। कहां गया टीवी की 'शगुन' के चेहरे का तिल? स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' की शगुन यानी अनिता हसनंदानी के होंठ के ठीक ऊपर जो तिल है, वो उनकी खूबसूरती में जहां चार चांद लगता है वहीं ये तिल उनकी ख़ास पहचान भी बना हुआ है. इस तिल को उनके फॉलोवर्स भी बेहद पसंद करते हैं.
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर अनिता ने एक ऐसी फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके चेहरे से ये तिल गायब दिख रहा है. जिसे देखकर उनके फैंस सोच में पड़ गए की आखिर अनीता ने अपने तिल का क्या कराया है. इस फोटो को देखकर लग रहा है जैसे उन्होंने इस तिल को रिमूव करवा लिया है या टेम्पररी हाइड कर लिया है. इससे पहले की अनिता के फैन्स उनसे कुछ पूछते, उनके को-स्टार करण पटेल ने ही उनसे उनके तिल के बारे में सवाल पूछ डाला. करन का ट्वीट, 'तिल कहां गया ?? The ‘mole is no mole’ … sorry ‘no more’ ?'
where is the mole ?? The 'mole is no mole' ... sorry 'no more' https://t.co/x1M2rreUdi
— Karan Patel (@TheKaranPatel) July 19, 2017
अनीता ने करण को टांग खिंचाई करने पर ट्विटर पर ही घुड़की दी
Karannnnnnnnnnn
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) July 20, 2017
तब अनिता के एक फैन ने इस मिस्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि ये उनके मोबाइल के ब्यूटी ऐप की करामात है, जिसकी वजह से फोटो से उनका खूबसूरत तिल ऑटोमैटिक रिमूव हो गया है. दरअसल, ये फोटो अनीता के एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ दिनों पहले पोस्ट किया था, जिसके बाद अनिता ने इसी फोटो को अपना प्रोफाइल पिक बना लिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.