कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में हिना खान अपने एक्शंस से लगातार बाहरी दुनिया में आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. उनके बर्ताव को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. वैसे उनके फैंस उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर हिना को खरी खोटी सुनाने वालों की भी कमी नहीं है. आम जनता के साथ साथ अब 'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल ने भी सोशल मीडिया के जरिये हिना की क्लास लगा दी है.
करण ने ट्वीट किया- वो जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि ये घटियापन क्या कहलाता है. #कितना गंदा खेलोगी मैडम, #बीमार #गंदगी भोली सूरत गंदी नीयत #नकली
Woh jo mohotarma hai #BigBoss11 ke ghar mein jo baat baat mein #ThankYouGod aalaapti hai, jo aaj hajaam bani hai, koi unse pls pooch ke bataye ki #YehGhatiyapanKyaKehlataHai . #KitnaGandaKhelKhelogiMadam #Sick #Sadistic #Disgrace .. #BholiSuratGandiNeeyat ..! #FakeToTheSoul .
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 24, 2017
करण यहीं नहीं रुके उन्होंने हिना की क्लास लगते हुए इंस्टाग्राम पर दो वीडियोज सबूत के तौर पर पोस्ट किए, जिसमें हिना खान झूठ बोलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में हिना, बेनाफ्शा, लव और प्रियांक से अर्शी की लॉन्जरी के बारे में बता रही हैं. आपको याद होगा कि बिग बॉस हाउस में कोर्टरूम टास्क के दौरान हिना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया था कि हमने लड़कों के सामने ऐसी बातें नहीं की थी.
https://t.co/N0EsHeqLZ5 https://t.co/MTLbCn22IY see these two videos and decide for yourself .... koi toh batao, #YehGhatiyapanKyaKehlataHai ??
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 25, 2017
हिना के फैंस ने दी करण को गालियां करण के इन ट्वीट्स के बाद हिना के फैंस आग बबूला हो गए और करण को ट्वीटर पर जमकर गालियां देने लगे. इस पर करण ने ट्वीट किया- मेरे ट्वीट के खिलाफ किसी के फैंस अगर गुस्सा दिखा रहे हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है. मैं उनके फेवरेट्स पर उनकी लॉयलटी का आदर करता हूं, लेकिन लेकिन लेकिन, मैं फिर भी अपनी बातें सामने रखूंगा.
I have no issues with anyone’s fans venting out their anger and frustration against my tweets which involve their favourite actor/actress. Infact I #Respect their #Loyalty towards their #Favourites ... but but but, i will still voice my opinion in any case. #IwillSpeakMyMind
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.