live
S M L

करण मेहरा-निशा रावल ने बेटे का नाम 'कविश' रखा

कुछ दिन पहले करण के घर नन्हा मेहमान आया है

Updated On: Jun 24, 2017 02:24 PM IST

Rajni Ashish

0
करण मेहरा-निशा रावल ने बेटे का नाम 'कविश' रखा

स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेल लीड नैतिक के किरदार से देश के हर घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले करण मेहरा और उनकी लवली वाइफ निशा रावल ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.

अपने बेटे की पिक्चर इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पूरी दुनिया को अपने घर आये नन्हें मेहमान के बारे बताते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी.

करण और निशा ने एक क्यूट सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'नन्हें कदमों ने हमारे दिल में सबसे बड़े फुटप्रिंट छोड़े हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.

हम एक नई जर्नी की शुरुआत के लिए ब्लेसिंग के साथ तैयार हैं जो कि हमें प्यारे बेबी ब्वॉय के रूप में मिली है'.

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra) on

करण ने बेटे का नामकरण किया

अब 'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट रहे करण ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया है.करण मेहरा और निशा ने अपने क्यूट बेटे का नाम कविश मेहरा रखा है.

करण मेहरा ने अपने बेटे की बेहद की प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए  लिखा है, '14 जून 2017 को बेबी व्बॉय के रूप में हमें एंजेल मिला है. अब हम उसकी आपके मुलाकात करवाते हुए बता रहे हैं कि उसका नाम कविश मेहरा रखा है. इस बात को आपके साथ शेयर किए बिना हमारी खुशियां अधूरी रहती. हम तीनों के तौर पर प्यार की तीन परतें'.

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi