live
S M L

करण मेहरा और निशा के घर आया नन्हा मेहमान

करण मेहरा और उनकी वाइफ निशा ने अपने सोशल हैंडल पर अपने नन्हे बच्चे के पैरों की पिक्चर डालते हुए खुशखबरी का एलान किया

Updated On: Jun 15, 2017 03:00 PM IST

Rajni Ashish

0
करण मेहरा और निशा के घर आया नन्हा मेहमान

स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभाकर घर घर का हिस्सा बनने वाले करण मेहरा और उनकी लवली वाइफ निशा रावल के लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है. करण और निशा के घर एक प्यारा सा नन्हा मेहमान आ गया है.

करण ने खुशी के इस मौके पर अपने नन्हे बच्चे के पैरों की क्यूट पिक्चर अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'इस छोटे से पैर ने हमारे दिल पर सबसे बड़ी जगह बनायी है, यह ऐसा कुछ है जो सिर्फ शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. हम  इस नन्हे आशीर्वाद के साथ नई यात्रा के लिए तैयार हैं ,जो एक सुंदर बच्चे के रूप में हमारे घर पर आया  है.

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra) on

निशा ने भी करण की ही तरह अपने नन्हे बच्चे के छोटे से क्यूट पैरों की पिक्चर अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण के जैसी ही भावना व्यक्त को किया.

A post shared by Nisha Rawal (@missnisharawal) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi