निर्देशक करण जौहर ने रविवार दोपहर को ट्विटर पर एक मजाकिया ट्वीट करके लिखा, “मैं लैंड करने ही वाला था, नई जैकेट पहनी थी और बाल में प्रोडक्ट लगवाया, बड़े सनग्लासेज लगवाए, क्लिक होने के लिए बैगपैक भी तैयार था और तब सबसे बुरी चीज हुई. पापराजी वहां नहीं थे. ये बेहद दुखद था, अब से ये लुक रिपीट करूंगा और दुआ करूंगा.
Was about to land! Wore a new jacket! Product in hair! Big sun glasses were put on! New bag pack positioned for capture! And then....the worse thing happened!!!!! The paps Were NOT there!!!!! Shattered! Will now repeat this look and pray!
— Karan Johar (@karanjohar) March 11, 2018
करण जौहर को क्लिक करने नहीं पहुंची मीडिया
दरअसल, हाल ही में करण जौहर मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद थे जब उन्होंने देखा कि एयरपोर्ट पर उन्हें क्लिक करने के लिए वहां एक भी मीडिया फोटोग्राफर मौजूद नहीं था. इस बात से करण थोड़े आश्चर्य में पड़ गए. इसी के चलते उन्होंने मजाक करते हुए ये ट्वीट किया. अब करण के इस ट्वीट को पढ़कर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज, परिणीति चोपड़ा, सोनम कपूर समेत बादशाह और राजकुमार राव भी करण के ट्वीट पर ठहाके मारकर हंसने लगे.
Bahahahahahahaha I feel you
— Ileana D'Cruz (@Ileana_Official) March 11, 2018
Hahahahahahauaha https://t.co/JYUDi7L7FC
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) March 11, 2018
I feel you sir
— BADSHAH (@Its_Badshah) March 11, 2018
Hahhahahahhahahahahhhahahha
— Karan Wahi (@karan009wahi) March 11, 2018
hehehehe
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 11, 2018
आपको बता दें कि करण जौहर इन दिनों अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मं प्रोडक्शन्स के बैनर तले ‘धड़क’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
सरोज खान के बयान पर रेणुका चौधरी और नगमा ने भी अपनी बात रखी लेकिन क्या उन्हें खुलकर नहीं बोलना चाहिए?
राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने 378 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया, हरियाणा और गुजरात में भी अतिरिक्त बल तैनात
नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई या उससे संबंधित अन्य बैंकों से टिकट बुक कर रहे हैं तो 10 रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के अलावा अन्य टैक्स काटे जाएंगे
उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान सरकार और पुलिस ने राम रहीम केस में हिंसा से सबक लिया होगा
उबर सवारी का डाटा ड्राइवर के डाटाबेस में से नहीं हटाता था और यह हमेशा के लिए ड्राइवर के डाटाबेस में ही रह जाता था