करण जौहर इन दिनों कई सारी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. हाल ही में विक्की कौशल जंगली पिक्चर्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. लेकिन कहा जा रहा है कि वो अब करण जौहर की अगली हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं.
भूमि के साथ नजर आएंगे विक्की
विक्की कौशल के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. लेकिन अब खबर ये सामने आ रही है कि वो जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली एक हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं है लेकिन इसका निर्देशन शशांक खेतान के असिस्टेंट डायरेक्टर भानुप्रताप सिंह कर रहे हैं. नवभारत टाइम्स को सूत्र ने बताया है कि, विक्की कौशल मुंबई में महीने भर से चुपचाप इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म का काफी सारा हिस्सा शूट किया जा चुका है. इस फिल्म में विक्की के अपोजिट भूमि पेडनेकर होंगी. उन्हें भी अगले कुछ दिन इस फिल्म की शूटिंग करनी है. कह जा रहा है कि विक्की और भूमि तकरीबन 15 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग करेंगे.
किसी जहाज पर आधारित है कहानी
आपको बता दें कि, ये फिल्म किसी जहाज पर आधारित है. ये फिल्म उन हॉरर फिल्मों जैसी नहीं होगी जो हॉन्टेड हाउस को लेकर बनती है. ये एक जहाज की कहानी है जो तट पर पड़ा है. इस फिल्म को इसी साल रिलीज करने की भी प्लानिंग है. इस फिल्म को काफी कम बजट में बनाया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.