live
S M L

Good News : सलमान खान की शादी पर बोले करण जौहर, कहा ''अगले साल शादी करेंगे भाईजान ''

सलमान खान की शादी का मुद्दा एक ऐसा मसला है जो आज तक सुलझ नहीं पाया है. जहां अब सलमान खान को लोग मोस्ट एलिजबल बैचलर के नाम से भी जानते हैं. सलमान खान का नाम वैसे तो कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है लेकिन उनका दिल कभी किसी के साथ नहीं लगा

Updated On: Dec 26, 2018 10:17 PM IST

Ankur Tripathi

0
Good News : सलमान खान की शादी पर बोले करण जौहर, कहा ''अगले साल शादी करेंगे भाईजान ''

सलमान खान की शादी का मुद्दा एक ऐसा मसला है जो आज तक सुलझ नहीं पाया है. जहां अब सलमान खान को लोग मोस्ट एलिजबल बैचलर के नाम से भी जानते हैं. सलमान खान का नाम वैसे तो कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है लेकिन उनका दिल कभी किसी के साथ नहीं लगा. जब दिल लगा तो बात नहीं बनी. लेकिन अब खबर है कि सलमान खान अगले साल शादी कर सकते हैं. ये हम नहीं ये बात करण जौहर ने कही है.

जी हां आपको बता दें, हाल ही में करण जौहर हाल ही में नेहा धूपिया के शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे. जहां नेहा ने उन्हें सलमान खान की शादी को लेकर सवाल पुछा और कहा कि करण बताओ सलमान की शादी कब होगी. नेहा के इस सवाल पर करण ने जवाब देते हुए कहा कि ''मुझे नहीं पता कि सलमान खान आखिर किस महिला से शादी करेंगे लेकिन वो 2019 में अपनी तीन बेहतरीन फिल्मों में जरूर शादी कर लेंगे.'' करण के जवाब को सुनकर नेहा बहुत जमकर हंसने लगी.

[ यह भी पढ़ें : OMG : सलमान खान बेच रहे हैं अपना नीला ब्रेसलेट, इतनी है कीमत ]

सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सलमान खान ऐसे में इन दिनों घर आए हुए हैं. जहां वो अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे. वहीं सलमान खान ने अब अपना ब्रेसलेट बेचने की भी सोची है. जहां वो अब उसे लॉन्च कर चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi